गिरफ्तार अधिकारी ने आय से 400 गुना अधिक संपत्ति अर्जित की: असम के मुख्यमंत्री

vikasparakh
0 0
Read Time:3 Minute, 3 Second

गुवाहाटी. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार असम सिविल सेवा (एसीएस) अधिकारी ने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से 400 गुना अधिक संपत्ति अर्जित की है. शर्मा ने कहा कि अधिकारी को कानून के अनुसार जवाबदेह बनाने के लिए निलंबन या नौकरी से बर्खास्तगी ही काफी नहीं है और उसके खिलाफ दंडात्मक उपाय किए जा रहे हैं.

एसीएस अधिकारी नूपुर बोरा को मुख्यमंत्री के विशेष सतर्कता प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया है. उसके आवासों पर सोमवार को छापेमारी में 92.50 लाख रुपये से अधिक नकदी और लगभग 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण बरामद हुए. गिरफ्तारी के समय बोरा कामरूप जिले के गोराईमारी में र्सिकल ऑफिसर के पद पर तैनात थी.

शर्मा ने पत्रकारों से बक्सा जिले में एक कार्यक्रम के इतर कहा, ह्ल उसने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से 400 गुना ज़्यादा संपत्ति जमा कर ली थी. हमारा मानना है कि सिर्फ निलंबन या नौकरी से बर्खास्तगी ही काफी नहीं होगी. हमें कानूनी प्रक्रिया के ज.रिए सज.ा सुनिश्चित करनी होगी.ह्व उन्होंने कहा, “मेरा जनता से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और यदि कोई अधिकारी रिश्वत मांगता है तो हमें सूचित करें.” शर्मा ने कहा कि बोरा पर पिछले छह महीने से नजर रखी जा रही थी, जब उसने बारपेटा में र्सिकल अधिकारी के रूप में तैनात रहते हुए एक अवैध भूमि हस्तांतरण सौदे को मंजूरी दी थी, जिसके लिए बाद में उसे जिले से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया था.

इस बीच, मुख्यमंत्री के विशेष सतर्कता प्रकोष्ठ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोजी कलिता ने गुवाहाटी में कहा कि बोरा को प्रारंभिक जांच के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, “हमने गुवाहाटी स्थित उनके फ्लैट और बारपेटा स्थित एक किराए के मकान की तलाशी ली और 92.50 लाख रुपये से ज़्यादा की नकदी बरामद की. यह अब तक हमारे प्रकोष्ठ द्वारा बरामद की गई सबसे बड़ी नकदी है.” कलिता ने कहा कि गिरफ्तार अधिकारी के नाम पर गुवाहाटी में दो प्लॉट और तीन फ्लैट हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

आईसीसी ने एशिया कप से मैच रैफरी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की पीसीबी की मांग खारिज की

दुबई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को पाकिस्तान की उस मांग को खारिज कर दिया जिसमें उसने एशिया कप के लिए अधिकारियों के पैनल से मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने को कहा था. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कथित तौर पर टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी […]

You May Like