फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ दिसंबर में रिलीज होगी

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 14 Second

नयी दिल्ली. अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ 31 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन समीर विद्वान्स ने किया है और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है. पहले यह फिल्म 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.

पांडे और आर्यन ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक साथ पोस्ट के माध्यम से यह खबर साझा की. इस पोस्ट में दो तस्वीरें थीं, पहली पर ‘31.12.25’ लिखा था. उसके बाद दोनों अभिनेताओं की एक तस्वीर थी. कैप्शन में लिखा था, ”साल का आपका आखिरी दिन हमारे साथ बीतेगा. ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ 31 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी!!” फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

सुरक्षित ठिकानों से भूमिगत शरणस्थलों तक आतंकी संगठनों ने बदली रणनीति

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी संगठनों ने अपनी रणनीति बदलते हुए अब स्थानीय घरों में पनाह लेने की बजाय घने जंगलों और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भूमिगत बंकर बनाने शुरू कर दिए हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. स्थानीय समर्थन में कमी के कारण आतंकवादी संगठनों की रणनीति में […]

You May Like