प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता पहुंचे, सोमवार को रक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर रविवार शाम कोलकाता पहुंचे. वह यहां 16वें संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. महीने भर से भी कम समय में, पश्चिम बंगाल का यह उनका दूसरा दौरा है. राज्य में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हवाई अड्डा से प्रधानमंत्री सीधे राजभवन गए, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सोमवार से शुरू होने वाले इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए शहर में पहुंच चुके हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह भी सम्मेलन में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री, विजय दुर्ग (पूर्व में फोर्ट विलियम) स्थित भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय में इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

संयुक्त कमांडरों का सम्मेलन सशस्त्र बलों का सर्वोच्च विचार-मंथन मंच है, जो देश के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व को वैचारिक और रणनीतिक स्तरों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एक साथ लाता है. अधिकारियों ने बताया कि मोदी सोमवार दोपहर कोलकाता से बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना होंगे. मोदी ने 22 अगस्त को कोलकाता की अपनी पिछली यात्रा के दौरान, कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत की और शहर के उत्तरी उपनगर दमदम में एक रैली को संबोधित किया था.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

निर्वाचन आयोग को राहुल गांधी के आरोपों की जांच का आदेश देना चाहिए था: कुरैशी

नयी दिल्ली. पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस. वाई. कुरैशी ने ”वोट चोरी” के आरोपों पर निर्वाचन आयोग की प्रतिक्रिया को लेकर रविवार को उस पर निशाना साधा और कहा कि आयोग को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लिए ”आपत्तिजनक और अपमानजनक” भाषा का इस्तेमाल करने की बजाय उनके आरोपों की […]

You May Like