मनोज बाजपेयी ने शुरू की राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ की शूटिंग

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 56 Second

नयी दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपनी आगामी फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह लगभग 30 वर्षों के बाद फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा के साथ फिर से जुड़कर रोमांचित महसूस कर रहे हैं.
बाजपेयी ने सोमवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी. उन्होंने इससे पहले वर्मा के साथ उनकी प्रशंसित फिल्म ‘सत्या’ (1998) में काम किया था.

उन्होंने कहा, ”पुलिस स्टेशन में भूत की शूटिंग शुरू. ‘सत्या’ से लेकर अब तक… कुछ सफ.र पूरे होने के लिए ही होते हैं. लगभग तीन दशक बाद राम गोपाल वर्मा के साथ हमारी नयी हॉरर कॉमेडी ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ के लिए फिर से जुड़कर बहुत खुश हूं. यह बेहद खास है. ” वर्मा ने कहा कि बाजपेयी के साथ काम करना पुरानी यादें ताजा करने वाला और रोमांचकारी है.

उन्होंने एक बयान में कहा, ”फिल्म ‘सत्या’ के बाद मनोज के साथ दोबारा काम करना पुरानी यादों और रोमांच दोनों को ताजा करने वाला है. डर तब सबसे भयावह हो जाता है जब वह सुरक्षा के सर्वोच्च प्राधिकार को चुनौती देता है और पुलिस स्टेशन शक्ति का सर्वोच्च प्रतीक होता है.” फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी मुख्य भूमिका में हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

आयकर विभाग ने परचून दुकानदार को भेजा 141 करोड़ रुपये का नोटिस

बुलंदशहर. बुलंदशहर जिले के खुर्जा इलाके के रहने वाले एक परचून दुकानदार को आयकर विभाग ने 141 करोड़ रूपये से ज्यादा की कथित बिक्री करने पर नोटिस जारी किया है. पुलिस ने बताया कि संबंधित दुकानदार की तहरीर पर मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ित व्यापारी […]

You May Like