Read Time:41 Second
केन्द्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह कल राजधानी के विकासपुरी क्षेत्र में दिल्ली सरकार के लगभग 1 हजार 8 सौ करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
इन परियोजनाओं में केशोपुर फेज़-II औऱ III में सीवेज ट्रीटमेंट संयत्र, पल्ला में भूमिगत जलाशय औऱ बूस्टर पंपिग स्टेशन का निर्माण और करावल नगर में सीवर लाइन बिछाने जैसे कार्य शामिल है।
