भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति में मॉरीशस का विशेष स्थान : राष्ट्रपति मुर्मू

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 36 Second

नयी दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की और कहा कि अब अंतरिक्ष क्षेत्र और डिजिटल प्रौद्योगिकियों समेत नए क्षेत्रों में दोनों देशों का द्विपक्षीय सहयोग बढ़ रहा है. राष्ट्रपति भवन में रामगुलाम का स्वागत करते हुए मुर्मू ने कहा कि भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति, ‘महासागर’ दृष्टिकोण और ‘ग्लोबल साउथ’ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में मॉरीशस का विशेष स्थान है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति को यह जानकर खुशी हुई कि भारत और मॉरीशस के बीच साझेदारी व सहयोग हर क्षेत्र में निरंतर बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि यह वृद्धि हाल ही में संबंधों को ‘संर्विधत रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक ले जाने में परिलक्षित होती है. राष्ट्रपति ने कहा कि भारत मॉरीशस सरकार की विकास से संबंधित प्राथमिकताओं का समर्थन कर रहा है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नया विशेष आर्थिक पैकेज मॉरीशस की सरकार और लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होगा.

मुर्मू ने कहा कि अस्पताल, सड़क, बंदरगाह विकास, रक्षा खरीद और संयुक्त निगरानी जैसी परियोजनाओं से बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और आने वाले वर्षों में लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अब डिजिटल प्रौद्योगिकियों और अंतरिक्ष क्षेत्र समेत नए क्षेत्रों में भी द्विपक्षीय सहयोग बढ़ रहा है. बयान में कहा गया है कि बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि दोनों देशों के बीच संबंध “अद्वितीय हैं, जो हमारे साझा इतिहास, भाषा, संस्कृति और मूल्यों में निहित हैं.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

BMW दुर्घटना: वित्त मंत्रालय के अधिकारी की अंत्येष्टि ; मुख्य आरोपी की अल्कोहल जांच निगेटिव

नयी दिल्ली. धौला कुआं के निकट बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर के कारण जान गंवाने वाले वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी नवजोत सिंह का मंगलवार को परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी गगनप्रीत के रक्त के नमूने में […]

You May Like