भाकपा करेगी दो ननों पर हमले के विरूद्ध नारायणपुर में प्रदर्शन

vikasparakh
0 0
Read Time:3 Minute, 16 Second

नई दिल्ली. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में यह मांग करते हुए एक विरोध प्रदर्शन करेगी कि दो ईसाई ननों पर हमले के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की जाए. इन दो ईसाई ननों को मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में पहले गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

एक बयान में, भाकपा ने कहा कि वह ‘छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यकों और आदिवासियों पर जारी सांप्रदायिक हमलों एवं संवैधानिक अधिकारों को बनाये रखने में राज्य की भाजपा सरकार की पूर्ण विफलता की कड़ी निंदा करती है.” भाकपा ने कहा, ”दुर्ग रेलवे स्टेशन पर केरल की इन दो ननों और नारायणपुर की तीन युवा आदिवासी लड़कियों पर शर्मनाक हमले के तीन सप्ताह से अधिक समय बाद भी विहिप और बजरंग दल के हमलावरों के खिलाफ एक भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.” पार्टी ने आरोप लगाया कि पीड़ितों को उत्पीड़न, अपमान और धौंसपट्टी का सामना करना पड़ रहा है. उसने यह भी आरोप लगाया कि इससे प्रशासन के गहरे सांप्रदायिक पूर्वाग्रह और संघ परिवार के संगठनों के साथ उसकी मिलीभगत उजागर होती है.

बयान में कहा गया है, ” भाकपा का स्पष्ट मत है कि यह संघर्ष किसी एक घटना को लेकर नहीं है बल्कि यह सभी आदिवासियों की गरिमा तथा स्वतंत्रता एवं न्याय के लिए है.” भाकपा ने घोषणा की है कि वह बृहस्पतिवार को नारायणपुर जिला मुख्यालय पर विशाल धरना और घेराव करेगी.

पार्टी ने कहा, ”छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा, जिसमें दोषियों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने, तीनों लड़कियों को सुरक्षा और न्याय दिलाने तथा आदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों पर सांप्रदायिक हमलों को रोकने की मांग की जाएगी.” केरल की कैथोलिक नन प्रीति मेरी और वंदना फ्रांसिस को, सुकमन मंडावी के साथ, 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया था.

बजरंग दल के एक स्थानीय पदाधिकारी ने शिकायत दर्ज कर उन पर नारायणपुर की तीन लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराने और उनकी तस्करी करने का आरोप लगाया था. उन्हें गिरफ्तार किया गया और बाद में दो अगस्त को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की एक विशेष अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

दिव्यांग खिलाड़ियों ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान

रायपुर. ग्वालियर स्थित अटल बिहारी वाजपेई दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र में 29 से 31 अगस्त तक आयोजित 14वीं जूनियर एवं सब-जूनियर नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में महासमुंद जिले के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए शानदार प्रदर्शन किया. समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त संस्था फॉर्च्यून फाउंडेशन कर्मापटपर, […]

You May Like