झारखंड में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 49 Second

मेदिनीनगर. झारखंड के पलामू जिले में रविवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि मृतक की पहचान मुखदेव यादव (40) उर्फ तूफान जी के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित माओवादी गुट ‘तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी’ (टीएसपीसी) का स्वयंभू सब-जोनल कमांडर था.

पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) माइकल राज एस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मनातू और तरहसी की सीमा पर स्थित वन क्षेत्र में आज सुबह मुठभेड़ शुरू हुई और बाद में वहां से एक नक्सली का शव, एक राइफल, एक पिस्तौल और 146 कारतूस बरामद किए गए.
रमेशन ने बताया कि मुखदेव यादव चार सितंबर को पलामू में हुई दो सुरक्षार्किमयों की हत्या में भी कथित रूप से शामिल था तथा उसपर पांच लाख रुपये का इनाम था.

पुलिस ने बताया कि इसके अलावा यादव पलामू और चतरा के विभिन्न पुलिस थानों में 27 मामलों में वांछित था. पुलिस का कहना है कि यह मुठभेड़ पलामू में सुरक्षा बलों द्वारा टीएसपीसी के एक अन्य स्वयंभू कमांडर की तलाश के लिए जारी अभियान के दौरान हुई. इस अन्य टीएसपीसी कमांडर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

यूक्रेन ने रूस की शीर्ष तेल रिफाइनरी पर ड्रोन हमला किया

मॉस्को. यूक्रेन ने बीती रात रूस की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरियों में से एक पर भीषण ड्रोन हमला किया, जिससे आग लग गई. रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की. रूस के उत्तर-पश्चिमी लेनिनग्राद क्षेत्र में स्थित किरिशी रिफ.ाइनरी पर बीती रात हुए इस हमले से हफ्तों पहले भी […]

You May Like