नयी दिल्ली. तेलुगु अभिनेता तेजा सज्जा द्वारा अभिनीत फिल्म ‘मिराई: सुपर योद्धा’ ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 81.2 करोड़ रुपये की कमाई की है. निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी. टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद द्वारा निर्मित यह फिल्म 12 सितंबर को विश्वभर के सिनेमाघरों में प्रर्दिशत हुई. इस फिल्म के निर्देशक कार्तिक गट्टमनेनी हैं और इसमें मन्चू मनोज, रितिका नायक, श्रिया सरन, जगपति बाबू और जयराम ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. ‘पीपल मीडिया फैक्टरी’ कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर बॉक्स ऑफिस की कमाई की जानकारी साझा की. फिल्म ने पहले दिन 27.20 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 28.4 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 25.6 रुपये करोड़ रुपए कमाए.
कैप्शन में लिखा गया, “दक्षिण से उत्तर तक, भारत से विदेश तक मिराई हर जगह इतिहास लिख रही है. मात्र तीन दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कर कुल 81.2 करोड़ रुपये की कमाई के साथ यह भारत की सबसे बड़ी एक्शन-रोमांचक फिल्म बन गई है.” ‘मिराई: सुपर योद्धा’ की पटकथा कार्तिक गट्टमनेनी ने लिखी है जबकि संवाद मनीबाबू करनाम ने तैयार किए हैं. यह फिल्म हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बांग्ला, मराठी और चीनी भाषाओं में भी प्रर्दिशत की गई है. इसका हिंदी संस्करण फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा किया गया है.


