अंतिम सेमीफाइनल में, ज्योति और राधिका बाहर

vikasparakh
0 0
Read Time:3 Minute, 15 Second

जाग्रेब. अंतिम पंघाल ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के पांचवें दिन बुधवार को यहां चीन की जिन झांग के खिलाफ आखिरी क्षणों में ‘टेक-डाउन’ (जमीन पर गिराकर अंक बनाना) करके महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया और भारत की पदक की उम्मीद बरकरार रखी लेकिन राधिका और ज्योति बेरीवाल बाहर हो गईं.

अपने दूसरे विश्व चैंपियनशिप पदक की तलाश में जुटी युवा अंतिम ने अपने अभियान की शुरुआत आसान जीत के साथ की जब उन्होंने स्पेन की कार्ला जैम सोनेर को मात्र 23 सेकेंड में नॉकआउट कर दिया लेकिन झांग के रूप में उन्हें एक कड़ी प्रतिद्वंद्वी मिली जिसे उन्होंने 9-8 से हरा दिया. अंतिम ने दो अंक के साथ झांग को असंतुलित करके ‘डबल-लेग टेक-डाउन’ किया. भारतीय खिलाड़ी ने ‘हेड-लॉक’ मूव के साथ अपनी ब­ढ़त दोगुनी कर दी जिसे उन्होंने टेक-डाउन में बदल दिया.

अंतिम ने इस ब­ढ़त को 6-0 तक पहुंचाया. झांग ने अपने पहले स्कोरिंग मूव से अंतर को 2-6 कर दिया. वह और अधिक नुकसान पहुंचा सकती थी लेकिन सही पकड़ बनाकर दांव नहीं लगा सकी. दूसरे पीरियड में झांग ने हेड लॉक से अंतिम को काबू में रखा. उन्होंने अंतिम का सीधा पैर पकड़कर अंतर को कम किया और फिर भारतीय खिलाड़ी को मैट पर घुमाकर स्कोर बराबर कर दिया.

झांग ने चित्त करने की कोशिश की लेकिन अंतिम बचने में सफल रहीं. चीन की खिलाड़ी को हालांकि दो अंक मिले जिससे वह 8-6 से आगे हो गईं. अंतिम ने झांग को बाहर धकेलकर अपने खाते में एक और अंक जोड़ा. जब 20 सेकेंड से भी कम समय शेष था तब अंतिम को एक अच्छे मूव की जरूरत थी और मुकाबला खत्म होने से तीन सेकेंड पहले उन्होंने ऐसा कर दिखाया.

अब अंतिम का सामना पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता इक्वाडोर की लूसिया येपेज गुजमान से होगा. क्वार्टर फाइनल में मनीषा भानवाला को उत्तर कोरिया की ओक जू किम के खिलाफ 0-8 से हार झेलनी पड़ी. अगर किम फाइनल में पहुंच जाती हैं तो मनीषा को रेपेचेज दौर में जगह मिलेगी. हालांकि राधिका (68 किग्रा) और ज्योति (72 किग्रा) आगे नहीं ब­ढ़ पाईं और प्रतियोगिता से बाहर हो गईं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

'नकली' पाकिस्तानी फुटबॉल टीम को जापान से वापस भेजा गया : एजेंसी

लाहौर. धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद एक ”नकली” पाकिस्तानी फुटबॉल टीम को जापान से वापस भेज दिया गया. संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने बुधवार को यह जानकारी दी. एफआईए ने बयान में कहा कि एक मानव तस्करी गिरोह फुटबॉल टीम की आड़ में 22 लोगों को जापान भेजने में […]

You May Like