विश्वास है कि राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे: प्रधानमंत्री मोदी

vikasparakh
0 0
Read Time:8 Minute, 18 Second

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन को जीत हासिल करने पर बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि वह एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे.
राधाकृष्णन ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोट हासिल करके जीत हासिल की, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. निर्वाचन अधिकारी पी सी मोदी ने यह जानकारी दी.

मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा कि राधाकृष्णन का जीवन हमेशा समाज सेवा और गरीबों व कमजोर वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने के लिए सर्मिपत रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा, “थिरु सी पी राधाकृष्णन जी को 2025 का उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई. उनका जीवन हमेशा समाज सेवा और गरीबों व कमजोर वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने के लिए सर्मिपत रहा है. मुझे विश्वास है कि वह एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे और हमारे संवैधानिक मूल्यों को मजबूत बनाने के साथ साथ संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे.” निर्वाचन अधिकारी पी सी मोदी ने बताया कि कुल 767 सांसदों ने मतदान किया, जिनमें से 752 वोट वैध जबकि 15 अवैध घोषित किए गए.

राधाकृष्णन का अनुभव राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा: राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को सी.पी. राधाकृष्णन को भारत का उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनका (राधाकृष्णन का) समृद्ध अनुभव राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गहराई से जुड़े राधाकृष्णन मंगलवार को देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए. उनके पास समृद्ध राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव है, जो राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में उनकी भूमिका में उपयोगी साबित होगा.

मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ”श्री सी. पी. राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई! सार्वजनिक जीवन में आपके दशकों के समृद्ध अनुभव राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. मैं आपको एक सफल और प्रभावशाली कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ देता हूं.” मृदुभाषी और टकराव से दूर रहने वाले नेता माने जाने वाले 67-वर्षीय राधाकृष्णन, जगदीप धनखड़ का स्थान लेंगे, जिन्होंने 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था.
वह इस प्रतिष्ठित पद पर आसीन होने वाले तमिलनाडु के तीसरे नेता हैं.

सी पी राधाकृष्णन ने शुभकामनाएं देने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया

नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने मंगलवार को देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर अपने निर्वाचन के बाद शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया.  उन्होंने राष्ट्रपति के ‘एक्स’ पर पोस्ट के जवाब में कहा, ”भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को मेरा हार्दिक धन्यवाद.” राधाकृष्णन ने कहा, ”हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को मेरा हार्दिक धन्यवाद.” मुर्मू ने मंगलवार को राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनका समृद्ध अनुभव राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा. मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर राधाकृष्णन को बधाई दी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी और कहा कि एक नेता के रूप में उनकी दूरर्दिशता और गहरी प्रशासनिक समझ भारत के संसदीय लोकतंत्र की सर्वश्रेष्ठता को सामने लाने में मदद करेगी.
राधाकृष्णन ने 452 वोट हासिल करके उपराष्ट्रपति चुनाव जीत लिया, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले.
शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर सी. पी. राधाकृष्णन जी को बधाई.” गृह मंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि समाज के निचले स्तर से उठे एक नेता के रूप में राधाकृष्णन की दूरर्दिशता और प्रशासन के बारे में गहरी समझ संसदीय लोकतंत्र की सर्वश्रेष्ठता को सामने लाने में मदद करेगी” शाह ने कहा, “उच्च सदन की शुचिता के संरक्षक के रूप में आपकी यात्रा के लिए मैं आपको हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.”

धनखड़ ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को बधाई दी

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने उत्तराधिकारी सी. पी. राधाकृष्णन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके व्यापक अनुभव से उपराष्ट्रपति का पद और अधिक गौरव प्राप्त करेगा. जुलाई में पद छोड़ने के बाद धनखड़ का यह पहला सार्वजनिक बयान था.
राधाकृष्णन को लिखे एक पत्र में धनखड़ ने कहा, ”इस प्रतिष्ठित पद पर आपका आसीन होना हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाता है.” उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में राधाकृष्णन के व्यापक अनुभव को देखते हुए, उनके नेतृत्व में यह पद ”निश्चित रूप से और भी अधिक सम्मान एवं गौरव प्राप्त करेगा.” एक आश्चर्यजनक कदम के तहत, धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके अचानक इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

एक व्यक्ति के नाम पर छह जगह नौकरी, मुख्यमंत्री के मुद्दा उठाने के बाद लखनऊ में प्राथमिकी दर्ज

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में 2016 में एक्स-रे टेक्नीशियन के पद पर भर्ती हुए एक व्यक्ति द्वारा एक ही नाम से छह विभिन्न जिलों में नौकरी करने के मामले में लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में निदेशक (पराचिकित्सा) डॉ. रंजना खरे […]

You May Like