प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भाजपा के कार्यक्रमों का मुख्य विषय स्वदेशी

vikasparakh
0 0
Read Time:4 Minute, 9 Second

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 सितंबर को 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा दो सप्ताह से अधिक समय के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों में स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत अभियान केंद्र में होंगे. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और पार्टी महासचिव सुनील बंसल ने संवाददाताओं को बताया कि ‘सेवा पखवाड़ा’ 17 सितंबर से दो अक्टूबर (महात्मा गांधी की जयंती) के बीच आयोजित किया जाएगा, जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्य, केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्य कई कार्यक्रम आयोजित करेंगे.

यादव ने कहा कि मोदी ने 2001 से 2014 के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में और फिर प्रधानमंत्री के रूप में अपने लंबे कार्यकाल में राजनीति को सेवा के माध्यम के रूप में स्थापित किया है और जनता के दर्द को कम करने, गरीबों के लिए कल्याणकारी कदम उठाने और प्रभावी एवं पारदर्शी शासन के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए काम किया है. भाजपा पिछले कई वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ‘सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन करती आ रही है.

यादव ने कहा कि संगठन एक विकसित भारत के निर्माण के लिए स्वदेशी और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को मज.बूत करने और समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का काम करेगा. कार्यक्रमों में 25 सितंबर को पार्टी के विचारक दीन दयाल उपाध्याय की जयंती और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी शामिल होगी.

विभिन्न कार्यक्रमों का विवरण साझा करते हुए भाजपा महासचिव बंसल ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत’ अभियान उपाध्याय की जयंती से शुरू होगा और 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों और ‘वोकल फॉर लोकल’ की अवधारणा को बढ़ावा देने के लिए देश भर में प्रदर्शनियां और मेले आयोजित किए जाएंगे. मोदी स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ इस बात पर ज.ोर देते रहे हैं कि देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आत्मनिर्भर भारत की आवश्यकता है.

बंसल ने कहा कि भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) 21 सितंबर को 75 से अधिक शहरों में समान थीम पर ‘मोदी विकास मैराथन’ का आयोजन करेगा और प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को उजागर करने के लिए देशभर में प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि ‘विकसित भारत’ पर चित्रकला प्रतियोगिता 75 से ज़्यादा शहरों में आयोजित की जाएगी और पार्टी को उम्मीद है कि दिल्ली में इस कार्यक्रम में रिकॉर्ड संख्या में लोग शामिल होंगे. बंसल ने बताया कि पौधारोपण, रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर, तथा स्वच्छता अभियान भी इन कार्यक्रमों के प्रमुख घटक होंगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

पुरानी गाड़ी को कबाड़ में बदलने का प्रमाणन जमा करने वाले खरीदारों को विशेष छूट दी जाए: गडकरी

नयी दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को वाहन उद्योग जगत से कहा कि वे उन ग्राहकों को अतिरिक्त छूट देने पर विचार करें जो नई गाड़ी खरीदते समय अपने पुराने वाहन को कबाड़ में बदलने का प्रमाणपत्र जमा करते हैं. गडकरी ने कहा कि […]

You May Like