विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के चौथे दिन भारत ने सिर्फ एक मुकाबला जीता, प्रिया कांस्य पदक की दौड़ में

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

जगरेब. भारत की युवा महिला पहलवान विश्व चैम्पियनशिप में संघर्ष करती नजर आईं और तीन हारकर बाहर हो गई जबकि प्रिया मलिक (76 किलो) रेपेशॉज दौर से कांस्य पदक की दौड़ में बनी हुई है. अंकुश (50 किलो) को क्वालीफिकेशन दौर में नतालिया वराकिना ने 6 . 5 से हराया जबकि तपस्या को मैक्सिको की बर्था रोजास चावेज ने 4 . 2 से शिकस्त दी .

वराकिना और चावेज अपने अगले मुकाबले हार गईं जिससे भारतीय पहलवानों के लिये भी दरवाजे बंद हो गए . वैष्णवी पाटिल (65 किलो) ने लाटविया की एल्मा जेडलेरे को 3 . 1 से हराया लेकिन मंगोलिया की दुनिया की पांचवें नंबर की पहलवान एंखजिन टी से क्वार्टर फाइनल में हार गई .

वहीं 76 किलोवर्ग में प्रिया को इक्वाडोर की पांचवीं रैंकिंग वाली जेनेसिस रीसको वालदेज ने 4 . 2 से हराया . वालदेज इसके बाद क्यूबा की मिलयाइमी डे ला कोरिडाड मारिन पोट्राइल को सेमीफाइनल में हरा दिया जिससे प्रिया को रेपेशॉज में जगह बनाने में सफल रही.
पुरूषों के फ्रीस्टाइल वर्ग में सुजीत कलकल (65 किलो) और विकी (97 किलो) रेपेशॉज का फायदा नहीं उठा सके . सुजीत को अमेरिका के रीयल मार्शल रे वुड्स ने 7 . 5 से हराया जबकि विकी बुल्गारिया के अखमद मागामाएव के खिलाफ ‘चित होकर’ हार गए .

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

खतरे की आशंका के कारण पाकिस्तान में तीर्थयात्रा को रोका गया: भाजपा

चंडीगढ़. गुरु नानक देव के ‘प्रकाश पर्व’ समारोह के लिए नवंबर में सिख जत्थों को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से इनकार करने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान द्वारा केंद्र की आलोचना करने के एक दिन बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने पलटवार करते […]

You May Like