उत्तर प्रदेश: बस के ट्रक से टकरा जाने से चार लोगों की मौत, सभी छत्तीसगढ़ निवासी

vikasparakh
0 0
Read Time:3 Minute, 50 Second

जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोमवार सुबह एक बस के एक ट्रक से टकरा जाने की घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, दुर्घटना सोमवार सुबह करीब पांच बजे हुई, जब अयोध्या से वाराणसी जा रही पर्यटक बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस एक ट्रक से टकरा गई. पुलिस के अनुसार इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि यह घटना लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर गांव में हुई, बस में छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु सवार थे. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय बस में करीब 50 लोग थे. उन्होंने बताया कि बस चालक जैसे ही ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, वह पास के ट्रेलर से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की. उन्होंने अधिकारियों को घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. पुलिस ने बस और ट्रक को जब्त कर लिया है. डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि प्रथम दृष्टया बस चालक की लापरवाही सामने आ रही है. फिलहाल पूरी जाँच की जा रही है. मृतकों के शवों को उनके परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्रा ज.लिा अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना तथा डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए. पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान आशा (30), गुलाबो (28), रेखा (55) और दीपक ठाकुर (35) के रूप में हुई है, जो सभी छत्तीसगढ़ निवासी हैं.

उन्होंने बताया कि घायलों में तुलसी (50), सुमेश (25), लखन दास (65), सदा मंडल (40), बीरेन मंडल (65), सीमा दास (40) और गीता साहू (38) शामिल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि मामूली रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. जिला प्रशासन ने दुर्घटना में बचे यात्रियों के लिए पुलिस लाइन में भोजन आदि की व्यवस्था की है. अधिकारियों ने बताया कि बाकी यात्रियों को प्रशासन द्वारा व्यवस्थित एक अन्य बस से छत्तीसगढ़ भेज दिया गया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

मंगलवार 16 सितम्बर 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?

मेष– आमोद प्रमोद के साधन उपलब्ध रहेंगे. किसी व्यक्ति से भेंटवार्ता होगी. अतिथि आगमन का योग है. पत्राचार करते समय सावधानी सतर्कता रखें. वृषभ-– कौटुम्बिक कार्यो में सावधानी रखकर कार्य करें. लाभदायक अवसरों की प्राप्ति होगी. अतिथि सत्कार होगा. मान प्रतिष्ठा बढे़गी. मिथुन-– कौटुम्बिक मामलों में सावधानी रखें. वायदा सोच […]
आज का राशिफल

You May Like