Read Time:40 Second
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सेवा और सुशासन के मंत्र से प्रेरित होकर, परिवर्तन और प्रगति लाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। आज, इस विशेष श्रृंखला – ‘सेवा पर्व’ में, हम आपके लिए लाये हैं कि कैसे मोदी सरकार भारत के पहले मानवयुक्त गहरे समुद्र मिशन, समुद्रयान परियोजना के माध्यम से गहरे समुद्र अन्वेषण में भारत को विश्व के अग्रणी देशों में स्थान दिला रही है।
