दुकान के बाहर पेशाब करने से रोकने पर अमेरिका में भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 11 Second

चंडीगढ़. हरियाणा के जींद जिले के एक युवक कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब उसने एक स्थानीय निवासी को उस दुकान के बाहर सड़क पर पेशाब करने से रोका, जहां वह काम करता था. पीड़ित के परिवार ने यह जानकारी दी.

जींद के बराह कलां गांव के प्रधान सुरेश कुमार गौतम ने सोमवार को बताया कि उनके गांव के युवक कपिल (26) की शनिवार को हत्या कर दी गई, जो करीब तीन साल पहले अमेरिका गया था. गांव के मुखिया ने पीड़ित परिवार के हवाले से फोन पर बताया, “कपिल को एक स्थानीय निवासी ने तब गोली मार दी जब उसने उसे सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने से रोकने की कोशिश की.” उन्होंने बताया कि कपिल अमेरिका में एक दुकान में सुरक्षा कर्मी के तौर पर काम करता था.

उन्होंने बताया, “कपिल ने ड्यूटी पर रहते हुए एक व्यक्ति को उस दुकान के बाहर सड़क पर पेशाब करते देखा, जहां वह काम करता था और आपत्ति जताई. बाद में कपिल और उस व्यक्ति के बीच विवाद हुआ और फिर आरोपी ने बंदूक निकालकर उसे गोली मार दी.” प्रधान ने कहा, “बाद में कपिल के परिवार को घटना की जानकारी मिली” और तब से परिवार गमगीन है. उन्होंने बताया, “कपिल के परिवार में उसके माता-पिता और दो बहनें हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है. उसके पिता किसान हैं और उनके पास थोड़ी जमीन है.” गौतम ने केंद्र और हरियाणा सरकार से युवक के पार्थिव शरीर को वापस लाने में मदद करने का आग्रह किया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

वेनिस फिल्म महोत्सव में पुरस्कार जीतने पर निर्देशक अनुपर्णा रॉय को राज्यपाल बोस, ममता ने बधाई दी

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को युवा फिल्मकार अनुपर्णा रॉय को 82वें वेनिस फिल्म महोत्सव के ‘ओरिजोंटी सेक्शन’ में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने पर बधाई दी. पुरुलिया जिले की निवासी रॉय ने अपनी फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ के […]

You May Like