तिरुवनंतपुरम. मलयालम फिल्म अभिनेता उन्नी मुकुंदन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर भारत की सभी प्रमुख भाषाओं में बनने वाली फिल्म में मोदी की भूमिका निभाएंगे. मुकुंदन ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ और ‘फेसबुक’ पर ‘मां वंदे’ नामक फिल्म की घोषणा करते हुए कहा कि फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध फिल्म निर्माता क्रांति कुमार सी. एच. करेंगे.
अभिनेता ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर की गई पोस्ट में कहा, “मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैं आगामी फिल्म मां वंदे में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी का किरदार निभाऊंगा. इस फिल्म का निर्देशन क्रांति कुमार सी. एच. करेंगे…” मुकुंदन ने कहा, “अहमदाबाद में पले-बढ़े होने के नाते मैंने उन्हें बचपन में अपने मुख्यमंत्री के रूप में जाना. वर्षों बाद अप्रैल 2023 में मुझे उनसे मिलने का सौभाग्य मिला. वह पल मेरे लिए बेहद खास और अविस्मरणीय बन गया था.” उन्होंने कहा कि एक अभिनेता के रूप में इस भूमिका को निभाना अत्यंत उत्साहवर्धक है, लेकिन साथ ही अत्यंत प्रेरणादायक भी है.
अभिनेता ने कहा, “उनकी राजनीतिक यात्रा असाधारण रही है, लेकिन इस फिल्म में हमारा उद्देश्य एक नेता से आगे बढ़कर उस इंसान को दिखाना है. खासतौर पर हम उनके अपनी मां के साथ उनके गहरे रिश्ते को दिखाएंगे, जिन्होंने उनके चरित्र और आत्मा को गढ़ा है.” मुकुंदन ने कहा कि जब उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी तो उन्होंने दो बातें कहीं थी, जो उनके साथ जीवन की कठिन परिस्थितियों में हमेशा रहीं.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने गुजराती में कहा था कि ‘झुकवानू नहीं’, जिसका मतलब है ‘कभी नहीं झुकना’. ये शब्द तब से मेरे लिए हिम्मत और दृढ़ता का स्रोत बने हुए हैं. अभिनेता ने कहा कि फिल्म ‘मां वंदे’ हर प्रमुख भारतीय भाषा में बनाई जाएगी और दुनिया भर में रिलीज की जाएगी.


