सत्ता के लिये ‘बिन पानी की मछली’ जैसे तड़प रहे हैं राहुल, अखिलेश और तेजस्वी : केशव मौर्य

vikasparakh
0 0
Read Time:3 Minute, 9 Second

बहराइच. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव सत्ता के लिये ‘बिन पानी की मछली’ की तरह तड़प रहे हैं मगर उन्हें नाकामी ही हाथ लगेगी.

अपने सरकारी दौरे पर बहराइच पहुंचे मौर्य ने संवाददाताओं से कहा, ”राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव सत्ता के लिए उसी तरह तड़प रहे हैं, जैसे पानी से निकलने के बाद मछली तड़पती है. मगर इनको सत्ता हासिल नहीं होगी और 2047 तक भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) अडिग होकर सत्ता में रहेगी.” उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि वह सत्ता ना मिलने से अवसाद में हैं.

मौर्य ने कहा, ”वह (राहुल) देश की सत्ता पर अपना और अपने परिवार का अधिकार समझते थे लेकिन जनता ने उनके अधिकार को नकार दिया है, इसलिए वह बौखला गये हैं. उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले 25 वर्षों तक देश का नेतृत्व करेंगे.” राहुल को ‘अहंकारी’ बताते हुए मौर्य ने कहा कि राहुल के अलावा देश में विपक्ष का ऐसा कोई नेता नहीं है जो स्वतंत्रता दिवस समारोह में और उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में ना जाए.

राहुल द्वारा निर्वाचन आयोग पर लगाए गये आरोपों के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, ” संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़े करके वह खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं, लेकिन वो खोदते पहाड़ हैं और निकलती चुहिया है. कभी वह ‘एटम बम’ फोड़ते हैं, कभी ‘भूकंप’ लाने और कभी ‘हाइड्रोजन बम’ की बात कहते हैं लेकिन मौका आने पर सब टांय टांय फिस्स हो जाता है.” मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यादव को केवल ‘एक्स’ चलाना आता है, जमीन पर क्या हो रहा है उन्हें पता नहीं है. उन्होंने कहा, ”भाजपाई गुंडे नहीं होते बल्कि सपाई गुंडे होते हैं और उनके खिलाफ जब कार्रवाई होती है तो अखिलेश यादव को तकलीफ होती है. यही वजह है कि अखिलेश अनाप-शनाप बयान देते हैं.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

पाकिस्तान और सऊदी अरब ने संयुक्त कार्रवाई के लिए रक्षा समझौते पर किये हस्ताक्षर

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली. पाकिस्तान और सऊदी अरब ने एक ‘रणनीतिक पारस्परिक रक्षा’ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके अनुसार उनमें से किसी भी देश पर किसी भी हमले को ‘दोनों के विरुद्ध आक्रमण’ माना जायेगा. यह समझौता कतर में हमास नेतृत्व पर इजराइली हमले के कुछ दिनों बाद हुआ है, जो […]

You May Like