Read Time:1 Minute, 12 Second
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि दुनिया में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है और एकजुटता कम हो रही है। ऐसे में भारत को ऐसी अस्थिरता के बीच रणनीति बनाकर आगे बढ़ना होगा। आज शाम जेएनयू, के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में अरावली शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि किसी राष्ट्र की छवि उसके विचारों की शक्ति से आंकी जाती है।
यह शिखर सम्मेलन स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह का हिस्सा है। यह शैक्षणिक उत्कृष्टता और बौद्धिक स्वतंत्रता के सात दशकों का प्रतीक है। स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज क्षेत्रीय अध्ययनों में अग्रणी रहा है। इसने परमाणु नीति, क्षेत्रवाद और शासन पर राष्ट्रीय और वैश्विक बहस को आकार दिया है।
