बंदरगाह और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज विशाखापत्तनम बंदरगाह प्राधिकरण- वीपीए में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें ईस्टक्वे-1ए टर्मिनल का संचालन और रखरखाव शामिल है। इसका कार्य मेसर्स ग्रीन एनर्जी रिसोर्सेज को 130 करोड़ रुपये के निवेश से सौंपा गया है।
केंद्रीय मंत्री ने मेसर्स रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद द्वारा क्रियान्वित 37 दशमलव पांच-तीन करोड़ रुपये की लागत में स्मार्ट वीडियो निगरानी परियोजना का भी उद्घाटन किया।
उद्घाटन की गई एक अन्य प्रमुख परियोजना डिजिटल हेल्थ कार्ड प्रणाली थी। इसे मेसर्स ट्रायंफैडोर प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापत्तनम द्वारा एक करोड़ रुपये की लागत से क्रियान्वित किया गया। तीन महीने में पूरी होने वाली यह परियोजना कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और आश्रितों के लिए क्यूआर/आधार से जुड़े स्मार्ट हेल्थ कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक डिजिटल पहुँच प्रदान करेगी।
