झारखंड में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में वांछित माओवादी ढेर

vikasparakh
0 0
Read Time:3 Minute, 1 Second

चाईबासा. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक वांछित माओवादी मारा गया. नक्सली पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह मुठभेड़ आज सुबह गोईलकेरा पुलिस थानाक्षेत्र अंतर्गत रेला पराल क्षेत्र के पंचलताबुरू पहाड़ियों के जंगलों में शुरू हुई.

कोल्हान के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अनुरंजन किस्पोट्टा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच एक मुठभेड़ हुई. बाद में तलाशी अभियान के दौरान एक शव बरामद किया गया.” पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) एवं झारखंड पुलिस के प्रवक्ता माइकल राज एस. ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”मारे गए नक्सली की पहचान अमित हंसदा उर्फ ??अप्टन के रूप में हुई है, जो भाकपा (माओवादी) का एक स्वयंभू जोनल कमांडर था और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था.” पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि शनिवार को रेला पराल इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस और 209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा) की संयुक्त टीम ने सुबह एक तलाशी अभियान चलाया और मुठभेड़ करीब 5.45 बजे शुरू हुई. रंजन ने बताया कि सुरक्षा बलों के भारी पड़ने पर नक्सली घने जंगलों में भाग गए. उन्होंने बताया कि बाद में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान नक्सली अमित हंसदा का शव बरामद किया गया, साथ ही वहां एक सेल्फ-लोडिंग राइफल और कारतूस भी बरामद किये गए.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हंसदा विभिन्न जिलों के विभिन्न थानों में 12 पुलिसर्किमयों की हत्या समेत 96 मामलों में वांछित था.
पुलिस के एक बयान में कहा गया है, ”वह 14 जून, 2019 को ईचागढ. थाना क्षेत्र के कुकडू में पांच पुलिसर्किमयों की हत्या और हथियार लूटने की घटना में शामिल था. हंसदा चार जनवरी, 2022 को पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमले और हथियार लूटने की घटना में भी शामिल था.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने इस्तीफा देने की घोषणा की

तोक्यो. जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने रविवार को पद छोड़ने की घोषणा की. उन्होंने जुलाई में हुए संसदीय चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेने के लिए उनकी पार्टी की ओर से बढ.ती मांग के मद्देनजर यह कदम उठाया है. पिछले साल अक्टूबर में पदभार ग्रहण करने वाले इशिबा ने […]

You May Like