एअर इंडिया ने काठमांडू के लिए चार उड़ानें रद्द कीं

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 35 Second

नयी दिल्ली. एअर इंडिया ने नेपाल में सरकार विरोधी जबरस्त प्रदर्शनों के बीच मंगलवार को दिल्ली से काठमांडू के बीच चार उड़ानें रद्द कर दीं. काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मंगलवार को अस्थायी रूप से बंद किये जाने के बाद इंडिगो और नेपाल एअरलाइन ने अपनी-अपनी उड़ानें रद्द कर दीं. एक सूत्र ने बताया कि काठमांडू हवाई अड्डे पर पहुंचने पर परिसर से धुआं निकला देख एअर इंडिया का एक विमान मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लौट आया.

विमानन कंपनी ने एक बयान में बताया, “काठमांडू में मौजूदा स्थिति को देखते हुए दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर उड़ान भरने वाली एआई2231/2232, एआई 2219/2220, एआई 217/218 और एआई 211/212 उड़ानें आज (मंगलवार) के लिए रद्द कर दी गईं. हम स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और आगे की जानकारी साझा करेंगे.” एअर इंडिया दिल्ली और काठमांडू के बीच प्रतिदिन छह उड़ानें संचालित करती है. नेपाल में सरकारी विरोधी जबरदस्त प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

नेपाल के राष्ट्रपति पौडेल ने संकट के समाधान के लिए बातचीत की अपील की

काठमांडू. नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने मंगलवार को सभी पक्षों से संयम बरतने और संकट के समाधान के लिए बातचीत की अपील की. उन्होंने कहा, “देश एक कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है.” उन्होंने आंदोलनकारी समूह ‘जेन जी’ समेत सभी से शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए सहयोग करने का […]

You May Like