सीमा सड़क संगठन–बी.आर.ओ. ने एक बार फिर नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करके इतिहास रच दिया है। बी.आर.ओ. ने प्रोजेक्ट हिमांक के अंतर्गत, वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास पूर्वी लद्दाख में समुद्र तल से 19 हजार 400 फीट की ऊंचाई पर स्थित मिग–ला दर्रे पर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क का निर्माण किया है। इस उपलब्धि के साथ संगठन ने वर्ष 2021 में उमलिंग–ला में स्थापित अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
पिछला रिकॉर्ड 19 हजार 24 फीट था। ब्रिगेडियर विशाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में, बी.आर.ओ. की टीम ने इस स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज और संगठन का ध्वज फहराया। लिकारू–मिग ला–फुक्चे मार्ग के हिस्से के रूप में बनाई गई नवनिर्मित सड़क सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
यह सड़क सीमा के पास हानले से फुक्चे गाँव को जोड़ती है। इससे लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की आशा है। यह उपलब्धि विश्व के चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में बी.आर.ओ. की इंजीनियरिंग उत्कृष्टता का प्रमाण है।
