नयी दिल्ली. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और नियमन अधिनियम एक अक्टूबर से लागू होगा. संसद में पिछले महीने पारित यह अधिनियम, जहां एक तरफ ई-स्पोर्ट्स और अन्य ऑनलाइन गेम को बढ़ावा देता है, वहीं पैसा आधारित सभी प्रकार के ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाता है.
वैष्णव ने ‘एआई इम्पैक्ट समिट’ 2026 इंडिया के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, नियम एक अक्टूबर से लागू होंगे.” मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग कानून पारित होने के बाद भी सरकार उद्योग के साथ चर्चा कर रही है. उन्होंने कहा, ”हमने उद्योग के साथ बातचीत की है, हमने उनके साथ कई बार चर्चा की है, हम पिछले लगभग तीन वर्षों से उनके साथ चर्चा कर रहे हैं. कानून पारित होने के बाद, एक बार फिर, हमने उनके साथ बातचीत की, हमने बैंकों और व्यावहारिक रूप से सभी संभावित पक्षों के साथ भी बातचीत की और हमने नियमों को अंतिम रूप दे दिया है.” उन्होंने कहा कि सरकार उद्योग के साथ एक और दौर की चर्चा करेगी.
उन्होंने कहा, ”…और अगर उन्हें कुछ और समय चाहिए, तो हम निश्चित रूप से एक अधिक परामर्शी दृष्टिकोण पर विचार करेंगे. जो भी व्यावहारिक होगा, हम वह करेंगे. यह हमारा दृष्टिकोण रहा है. लेकिन इस समय, हमारा लक्ष्य एक अक्टूबर से नए कानून को लागू करना है.” उद्योग द्वारा उठाई गई चिंताओं में से एक यह है कि उपयोगकर्ता खातों में पड़ी शेष राशि कैसे वापस की जाए. वैष्णव ने कहा कि सरकार ने बैंकों के साथ व्यापक चर्चा की है और वे समाधान पर पहुंच गए हैं.
वैश्विक उथल-पुथल के बीच हमारा ध्यान आर्थिक वृद्धि, आत्मनिर्भरता पर होना चाहिए: वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को देश के लक्ष्यों और आर्थिक वृद्धि पर लगातार ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने आत्मनिर्भरता के नजरिये और वैश्विक उथल-पुथल से निपटने के लिए दृढ़ संकल्पित होने की बात भी कही. सूचना प्रौद्योगिकी, रेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वैष्णव ने 12वें वार्षिक पब्लिक अफेयर्स फोरम ऑफ इंडिया (पीएएफआई) कार्यक्रम में यह बात कही.
उन्होंने कहा कि आज हर नीति-निर्माता के मन में एक महत्वपूर्ण सवाल यह है कि इस समय वैश्विक स्तर पर हो रहे तेज बदलावों से प्रभावी ढंग से कैसे निपटा जाए. उन्होंने कहा, ”यह बहुत ही रोचक समय है. हमें अपने देश में जो हासिल करना है, उस पर अपना ध्यान रहना चाहिए. हम अपनी अर्थव्यवस्था को कैसे बढ़ाना चाहते हैं, खुद को कैसे मजबूत बनाना चाहते हैं, ताकि दुनिया में जो तूफान हैं… हम उन्हें झेलने और अपने जहाज को उन बड़े तूफानों से पार करने के लिए पर्याप्त मजबूत हों.” मंत्री ने बाद में आपसी बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘आत्मनिर्भरता’ के साथ विकास पर जोर दिया है.
उन्होंने कहा, ”हमें भारत में बनी चीजों को बड़े पैमाने पर अपनाना चाहिए. और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे उद्योगों को वह मजबूती मिले, जो उन्हें दुनिया में हो रही किसी भी उथल-पुथल का सामना करने के लिए पर्याप्त रूप से लचीला बनाए.” वैष्णव ने प्रतिभा विकास पर लगातार ध्यान देने पर भी जोर दिया.


