असम कांग्रेस ने भाजपा पर वीडियो जारी कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का लगाया आरोप

vikasparakh
0 0
Read Time:9 Minute, 27 Second

गुवाहाटी. असम कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को पुलिस में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं, जिनका उद्देश्य सांप्रदायिक अशांति फैलाना और विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना है. कांग्रेस ने भाजपा पर वीडियो साझा कर असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई और मुस्लिम समुदाय को भी निशाना बनाने का आरोप लगाया.

कांग्रेस की असम इकाई के मीडिया विभाग के अध्यक्ष बेदब्रत बोरा ने राज्य भाजपा के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, सांप्रदायिक अशांति भड़काने, धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीसी) चुनावों के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दिसपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

बोरा ने शिकायत दर्ज कराने के बाद पत्रकारों से कहा कि यह शिकायत ”असम भाजपा, उसके अध्यक्ष दिलीप सैकिया, भाजपा के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के सह-संयोजक शेखरज्योति बैश्य और अन्य ‘अज्ञात’ व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराई गई है, जो असम में पार्टी के सोशल मीडिया अभियानों और पूर्वोत्तर क्षेत्र की ‘कंटेंट’ रणनीति से जुड़े हुए हैं.”

कांग्रेस नेता ने दावा किया, “15 सितंबर को ‘भाजपा के बिना असम’ शीर्षक वाले वीडियो में असम को अत्यधिक मुस्लिम बहुल दिखाया गया है. इस वीडियो में सार्वजनिक स्थानों पर वैध गोमांस की बिक्री, इस्लामी प्रतीकों से सजे स्थलों के परिर्वितत नाम, 90 प्रतिशत मुस्लिम आबादी के अतिरंजित आंकड़े और प्रमुख पदों पर मुस्लिम व्यक्तियों को दिखाते हुए शरीयत जैसे कानून जैसे कानून लागू करने के दृश्य प्रस्तुत किए गए हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि ‘अपना वोट सावधानी से चुनें’ शब्दों के साथ समाप्त होने वाला वीडियो बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीआरसी) के आगामी चुनावों के लिए मतदाताओं को लुभाने के लिए बनाया गया था.

बोरा ने दावा किया कि वीडियो का शीर्षक और वर्णन इस तरह से किया गया है कि “यह स्पष्ट रूप से मुसलमानों के खिलाफ भय और घृणा को बढ़ावा देता है, तथा कांग्रेस नेताओं, विशेष रूप से राहुल गांधी और गौरव गोगोई की छवि को धूमिल करता है.” शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया, ‘यह कोई अकेली घटना नहीं है, बल्कि 12 सितंबर को इसी सोशल मीडिया हैंडल द्वारा पोस्ट किए गए एक ऐसे ही वीडियो के बाद की घटना है. असम के नाजुक सांप्रदायिक ताने-बाने के वर्तमान संदर्भ में ऐसी सामग्री का प्रसार विशेष रूप से खतरनाक है.’ बोरा ने पुलिस से आग्रह किया कि वह इस मामले में शीघ्र जांच सुनिश्चित करे. उन्होंने मांग की है कि वीडियो की फॉरेंसिक जांच की जाए ताकि उसमें किसी प्रकार की डिजिटल छेड़छाड़ या फर्जीवाड़े का पता लगाया जा सके, और साथ ही भाजपा सोशल मीडिया विभाग से संबंधित उपकरण जब्त किए जाएं ताकि साक्ष्य एकत्र किए जा सकें.

पुलिस ने कहा है कि उसे शिकायत मिली है और वह कार्रवाई से पहले इसकी जांच करेगी. असम भाजपा द्वारा सोमवार से अपने ‘एक्स’ हैंडल पर कई वीडियो साझा किए गए हैं, जिनमें दावा किया गया है कि राज्य को अवैध प्रवासियों से गंभीर खतरा है. पहले वीडियो की टैगलाइन है ‘भाजपा के बिना असम’, जिसमें एआई से निर्मित तस्वीरों के माध्यम से यह दिखाया गया है कि “मुस्लिम समुदाय ने गुवाहाटी, हवाई अड्डा, स्टेडियम, चाय बागान और अहोम काल के रंगघर जैसे ऐतिहासिक स्थल पर नियंत्रण कर लिया है.” वीडियो में एक कैप्शन भी है – ‘हम पाइजान का यह सपना सच नहीं होने दे सकते’, और लोगों से ‘सोच-समझकर वोट देने’ की अपील की गई है.
भाजपा, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा गोगोई पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित संबंध होने का आरोप लगाने के बाद से, उन्हें ‘पाइजान’ कहकर संबोधित कर रही है.

गोगोई ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया, “भाजपा आईटी सेल द्वारा गढ़े गए शब्दों, कार्यों और तस्वीरों में असम के समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की ताकत नहीं है.” उन्होंने कहा कि गौरवशाली असम ऐसे राजनेताओं का हकदार है जो राज्य के लोगों को नई ऊंचाई हासिल करने में मदद करें.

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”असम को महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव, अजान पीर, स्वर्गदेव सिउकाफा, लाचित बोरफुकन और भूपेन हजारिका ने बनाया है. मवेशी, कोयला, पान, मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े लोग असमिया लोगों को अपने हिसाब से नहीं चला पाएंगे.” कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी पायलट, इंजीनियर, डॉक्टर, उद्यमियों, बैंकर और कारोबारियों का समाज बनाना चाहती है.

उन्होंने कहा, “हम एक महान असम देखना चाहते हैं, जहां कड़ी मेहनत नफरत पर भारी पड़े, शालीनता अहंकार पर भारी पड़े, लोकतंत्र तानाशाही को कुचल दे और सभी से सम्मान के साथ व्यवहार किया जाए.” असम भाजपा ने गोगोई की पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह ”एक ऐसा स्वर्ग बनाना चाहते हैं, जहां उनके अपने वंशज भी जाने की हिम्मत नहीं करेंगे!” भाजपा ने ‘एक्स’ पर आरोप लगाया, ”वह दिन-रात महान असम के बारे में चिल्लाते रहते हैं, लेकिन मजे की बात यह है कि वह अपने परिवार को भी उसके आस-पास नहीं देखना चाहते! पता नहीं क्यों?” असम के सूचना एवं जनसंपर्क (आईपीआर) मंत्री पीयूष हजारिका ने दावा किया कि असम भाजपा के वीडियो में स्पष्ट रूप से “अवैध प्रवासियों के खतरे” के बारे में बताया गया है जो असम की जनसांख्यिकी को बदल रहे हैं.

उन्होंने कहा, “लेकिन तुरंत ही इन “धर्मनिरपेक्षता के पैरोकारों” ने इस्लामोफोबिया का नारा लगाया! अब मुझे बताइए – अगर मुद्दा अवैध लोगों का है तो ‘मिर्ची’ क्यों? मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए दावा किया कि ये ”तथाकथित अमूल बेबीज (जाहिर तौर पर गोगोई की ओर इशारा करते हुए), जिन्हें किसी चीज का कोई ज्ञान नहीं है, जो सिर्फ अपने पीआर के बल पर आगे बढ़ना जानते हैं – वह हमारे लिए क्या खतरा पहुंचाएंगे?” उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने (गोगोई और कांग्रेस ने) ”पाकिस्तान जाने जैसे गंभीर मुद्दे को भी तुच्छ बना दिया है. इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

जिस अनिवासी भारतीय से अमेरिकी नागरिक करना चाहती थी शादी, उसी ने करवायी उसकी हत्या: पुलिस

लुधियाना. पंजाब के लुधियाना में भारतीय मूल की 71 वर्षीय अमेरिकी नागरिक की ब्रिटेन में रहने वाले उसके मंगेतर के इशारे पर बेसबॉल के बल्ले से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को जलाने के बाद यहां एक नाले में फेंक दिया गया. पुलिस जांच में यह खुलासा […]

You May Like