गृह मंत्री अमित शाह ने गोवा में आयोजित कार्यक्रम में राज्‍य सरकार की प्रमुख कल्याणकारी ‘महाजे घर योजना’ का शुभारंभ किया

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 56 Second

गृह मंत्री अमित शाह ने गोवा के तालेगाओ स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्‍य सरकार की प्रमुख कल्याणकारी ‘महाजे घर योजना’ का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य सरकारी और सामुदायिक भूमि पर बने घरों को नियमित करना और लंबे समय से रह रहे निवासियों को मालिकाना हक प्रदान करना है। श्री शाह ने 2 हजार 452 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।

   

श्री शाह ने कहा कि ‘महाजे घर योजना’ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकारों के सुधार के प्रयासों को दर्शाती है। उन्होंने इसे कुशल प्रशासन और संवेदनशील शासन का प्रमाण बताया। गृह मंत्री ने कहा कि लगभग 11 विभिन्न प्रकार की कानूनी जटिलताओं में उलझे गोवा के लाखों नागरिकों को मालिकाना हक प्रदान करना सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

इससे राज्य की लगभग आधी आबादी को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि एक ही कार्यक्रम के ज़रिए, क़ानूनी बाधाओं का सामना कर रहे 10 लाख नागरिकों को मालिकाना हक़ प्रदान किया गया है। श्री शाह ने  मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और उनके सहयोगियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्‍होंने एक क़ानून बनाकर सभी तरह की विसंगतियों को दूर किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

पीएम-सेतु योजना देश के युवाओं को दुनिया की कौशल आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करेगी: पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पीएम-सेतु योजना देश के युवाओं को दुनिया की कौशल आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस योजना के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों-आई.टी.आई. का नेटवर्क वर्तमान उद्योग कौशल आवश्यकताओं को पूरा करने और अगले दस वर्षों में भविष्य की मांगों […]

You May Like