राजगीर. मेजबान भारत ने बुधवार को यहां पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के अपने पहले मैच में गत चैंपियन कोरिया के खिलाफ कई मौके गंवाए और उसे 2-2 से ड्रॉ पर संतोष करना पड़ा. गेंद पर कब्जा करने और मौकों के मामले में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतर था लेकिन कोरियाई टीम ने मजबूती से बचाव करते हुए ड्रॉ हासिल किया. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला.
हार्दिक सिंह (8वें मिनट) ने भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई जिसके बाद यांग जिहुन (12वें मिनट) और ‘ोनहोंग किम (14वें मिनट) ने लगातार गोल करके कोरिया को आगे कर दिया. मनदीप सिंह (52वें मिनट) ने अंतिम क्वार्टर में बराबरी हासिल की. भारत अब बृहस्पतिवार को मलेशिया से खेलेगा जबकि कोरिया की टीम चीन के सामने होगी. भारतीय टीम ने पूल ए के सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की जिसमें उसने चीन को 4-3, जापान को 3-2 से हराया और फिर कजाखस्तान को 15-0 से रौंदा.
मैच भारी बारिश के कारण लगभग 50 मिनट देरी से शुरू हुआ. शुरुआत से ही हार्दिक मिडफील्ड में अपने सटीक ड्रिबल से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. भारत ने दूसरे मिनट में अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. मेजबान टीम को सातवें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वे कोरियाई रक्षापंक्ति को भेदने में नाकाम रहे.
लेकिन एक मिनट बाद ही भारत ने हार्दिक के जरिए बढ़त हासिल कर ली. सुखजीत सिंह ने हाफलाइन में हार्दिक को पास दिया जिन्होंने चार-पांच कोरियाई रक्षकों को छकाते हुए गोलकीपर के ऊपर से गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी.लेकिन भारत के कुछ खराब रक्षण ने कोरिया को 12वें मिनट में बराबरी दिला दी. र्सिकल के अंदर जुगराज सिंह द्वारा एक कोरियाई खिलाड़ी को जानबूझकर दिया गया धक्का पेनल्टी स्ट्रोक का कारण बना और जिहुन यांग ने इस पर गोल करने में कोई गलती नहीं की.
दो मिनट बाद कोरिया ने एक और गोल कर दिया. ‘ोनहोंग किम ने अपने पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया.
दूसरे गोल ने भारतीयों को थोड़ा बेचैन कर दिया. भारतीय टीम कुछ बार सर्कल में घुसने में कामयाब रही लेकिन कोरियाई रक्षापंक्ति मज.बूत थी. पहले हाफ तक भारत 1-2 से पीछे था. फिर कोरिया ने खेल धीमा करने की कोशिश की और गेंद पर कब्जा बनाए रखा.
भारत को 41वें मिनट में बराबरी का सुनहरा मौका मिला लेकिन मनप्रीत सिंह से मिले पास पर सुखजीत सिंह गोल नहीं कर पाए.
तीसरे क्वार्टर के खत्म होने से कुछ सेकंड पहले भारत को अपना चौथा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन हरमनप्रीत के प्रयास को कोरियाई डिफेंस ने बचा लिया.
भारत ने चौथे और आखिरी क्वार्टर में लगातार मौके बनाए लेकिन फॉरवर्ड लाइन स्ट्राइकिंग सर्कल के अंदर ही चूक गई और आसान मौके गंवा दिए. भारत को 49वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन जुगराज की फ्लिक को कोरियाई खिलाड़ी ने रोक दिया.
कोरियाई डिफेंस आखिरकार लगातार दबाव में लड़खड़ा गया जब मनदीप ने सुखजीत की मदद से गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया.
भारत ने कुछ सेकंड बाद एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन अमित रोहिदास का शॉट वाइड चला गया. भारत ने सीटी बजने तक दबाव बनाए रखा और विजयी गोल की तलाश जारी रखी लेकिन गोल नहीं हो सका. मलेशिया ने पहले सुपर चार मैच में चीन को 2-0 से हरा दिया.


