जशपुर में धार्मिक शोभायात्रा में घुसी एसयूवी, तीन लोगों की मौत, 22 घायल

vikasparakh
0 0
Read Time:5 Minute, 15 Second

जशपुर/रायपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नशे में धुत एक व्यक्ति अपनी एसयूवी को लेकर धार्मिक शोभायात्रा में घुस गया जिससे वाहन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात बगीचा थाना क्षेत्र के जुरुदंड गांव में उस समय हुई जब 100 से अधिक स्थानीय लोग गणेश मूर्ति के विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाल रहे थे.
उन्होंने बताया कि बगीचा-जशपुर मार्ग पर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.

अधिकारी ने बताया कि विपिन प्रजापति (17), अरविंद केरकेट्टा (19) और खिरोवती यादव (32) नामक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 22 लोग घायल हो गए जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को पड़ोसी सरगुजा जिले के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि एसयूवी चालक सुखसागर वैष्णव (40) घटना के समय नशे में था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा वाहन जब्त कर लिया गया है. मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये तथा प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”जशपुर के बगीचा के जुरुदंड में भगवान गणेश मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान हुए एक दुखद हादसे में तीन लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर बेहद दुखद है. जिला प्रशासन को घायलों को उचित उपचार और सभी आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.” उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार घायलों और मृतकों के परिजनों के साथ है तथा राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है.

गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान दर्दनाक हादसा : मुख्यमंत्री ने जताया गहरा दुःख
जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के जुरुडांड में गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मृत्यु एवं कई अन्य लोगों के घायल होने की घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हृदयविदारक घटना से मैं व्यथित हूं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों एवं घायलों के साथ खड़ी है.

मुख्यमंत्री साय ने घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन को घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था एवं आवश्यक मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी घायल को इलाज में कोई कमी न हो और सभी को तुरंत उचित उपचार उपलब्ध कराया जाए.

राज्य सरकार ने इस हादसे में दिवंगत तीनों व्यक्तियों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखे और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

छत्तीसगढ़ जीरो पावर कट स्टेट से अब मुफ्त बिजली की ओर : मुख्यमंत्री साय

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर सेक्टर-24 में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के संयुक्त मुख्यालय भवन का शिलान्यास किया. रजत जयंती वर्ष और गणेशोत्सव जैसे पावन अवसर पर सम्पन्न इस समारोह में उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और भवन का थ्री-डी मॉडल अनावृत किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह […]

You May Like