नौसेना के संतरी के रूप में पहुंचा व्यक्ति रायफल और गोलियों सहित फरार

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

मुंबई. दक्षिण मुंबई स्थित नौसेना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने स्वयं को नौसैनिक कर्मी बताकर संतरी ड्यूटी पर तैनात एक जूनियर नाविक को वहां से जाने दिया और फिर रायफल तथा गोलियों के साथ फरार हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि भारतीय नौसेना और मुंबई पुलिस ने आरोपी व्यक्ति और हथियारों की तलाश के लिए संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

उन्होंने बताया कि घटना शनिवार रात दक्षिण मुंबई स्थित नौसेना के आवासीय परिसर में हुई. मामले की जांच के लिए एक ‘बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी’ गठित किया गया है. पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी ने नौसेना की वर्दी पहन रखी थी और वह कथित तौर पर संतरी ड्यूटी पर तैनात नाविक के पास पहुंचा. उसने दावा किया कि वह उसे ‘रिलीव’ कर उसकी जगह ड्यूटी करने आया है.

उन्होंने बताया कि जूनियर नाविक ने उसे रायफल और गोलियां सौंप दीं. कुछ समय बाद जब संतरी ड्यूटी संभालने वाला व्यक्ति वहां नहीं दिखा, तब शक हुआ और खोजने पर पता चला कि वह रायफल और गोलियों सहित नदारद हो चुका है. कफ परेड पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा भी की जा रही है और भारतीय नौसेना इस जांच में पूर्ण सहयोग कर रही है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा को एक साल की सजा काटनी पड़ेगी : न्यायालय

बैंकॉक. थाईलैंड के उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा को भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग के मामलों में पिछली दोषसिद्धि में एक साल की जेल की सज़ा काटनी होगी. उच्चतम न्यायालय इस पर सुनवाई कर रहा था कि क्या अधिकारियों ने 2023 में थाकसिन की […]

You May Like