भारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर हुआ 56,000 रुपये

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

नयी दिल्ली. भारतीय परिवारों का औसत तिमाही खर्च पिछले तीन वर्षों में लगातार 33 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2025 में 56,000 रुपये हो गया. शहरी और ग्रामीण भारत में उपभोग व्यवहार पर ‘वर्ल्डपैनल बाय न्यूमेरेटर’ की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई.
विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में हर साल घरेलू खर्च में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. हालांकि, रिपोर्ट में आगे कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खर्च बढ़ा है.

इसके मुताबिक, ”घरेलू खर्च लगातार बढ़ रहा है. औसत तिमाही खर्च 2022 में लगभग 42,000 रुपये से बढ़कर 2025 में 56,000 रुपये से अधिक हो गया. शहरी परिवार सबसे अधिक खर्च कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण परिवारों में भी तेज उछाल देखा गया है, जो देश भर में बजट पर बढ़ते दबाव को रेखांकित करता है.” शहरी बाजारों में औसत तिमाही खर्च जून, 2022 में 52,711 रुपये था और यह बढ़कर मार्च, 2024 में 64,583 रुपये और मार्च, 2025 में 73,579 रुपये हो गया. इसी तरह, ग्रामीण परिवारों का औसत तिमाही खर्च जून, 2022 में 36,104 रुपये था और यह बढ़कर मार्च, 2025 में 46,623 रुपये हो गया. यह रिपोर्ट 6,000 परिवारों के बीच किए गए सर्वेक्षण पर आधारित है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

उप राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा आंकड़ों में जीती, लेकिन उसकी नैतिक और राजनीतिक हार हुई: कांग्रेस

नयी दिल्ली. कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि उप राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भले ही आंकड़ों के लिहाज से जीत गई है, लेकिन वास्तव में उसकी नैतिक और राजनीतिक दोनों हार हुई है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने उप राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित होने के […]

You May Like