हाथरस. हाथरस जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस ने एक धार्मिक जुलूस के दौरान राष्ट्र ध्वज का अपमान करने के आरोप में रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को बारावफात जुलूस के दौरान रोडवेज बस स्टैंड के पास जुलूस में कुछ व्यक्तियों ने राष्ट्र ध्वज को प्रतिरूपित करके लहराया, जिसकी तस्वीर और वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर सार्वजनिक की गई. वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि जुलूस के दौरान तिरंगे का अपमान किए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच कराई जा रही है और इनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. सीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नाई का नगला निवासी इरफान और आमिर के रूप में हुई है.


