राहुल ने प्रधानमंत्री से पंजाब के लिए व्यापक राहत पैकेज का किया आग्रह

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 53 Second

नयी दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि बा­ढ़ प्रभावित पंजाब में नुकसान का शीघ्र आकलन करके व्यापक राहत पैकेज जारी किया जाए. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने 16 सितंबर को लिखे पत्र में यह दावा भी किया कि केंद्र सरकार द्वारा 1,600 करोड़ रुपये की शुरुआती राहत की जो घोषणा की गयी थी, वह पंजाब के साथ घोर अन्याय है. कांग्रेस नेता ने बीते 15 सितंबर को पंजाब का दौरा किया था.

गांधी ने पत्र में कहा, “अपनी हाल की यात्रा के दौरान मैंने बा­ढ़ से हुई तबाही और नुकसान को देखा . चार लाख एकड़ से अधिक धान की फसल नष्ट हो गई है और 10 लाख से अधिक जानवर मर गए हैं. लाखों लोगों ने, जिनमें अधिकतर हाशिए पर रहने वाले समुदायों के लोग हैं, अपने घर खो दिए हैं. बा­ढ़ ने निकट भविष्य में जमीन के विशाल भूभाग को खेती के अयोग्य बना दिया है. ” उनका कहना है कि आज भी हजारों एकड़ जमीन जलमग्न है और गांवों का संपर्क कटा हुआ है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “इस संकट की गंभीरता के बावजूद, मैंने मानवता का सर्वोत्तम पक्ष देखा. विभिन्न समुदाय उन लोगों के पीछे एकजुट होकर खड़े हो गए जिन्होंने अपना सब कुछ खो दिया. लोगों ने अपने घरों को अजनबियों के लिए खोल दिया और उनके पास जो कुछ भी था उसे साझा किया.” गांधी के मुताबिक, लोगों की उदारता और मदद करने की प्रतिबद्धता सराहनीय थी.

उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित 1,600 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राहत पंजाब के लोगों के साथ घोर अन्याय है. कांग्रेस नेता ने कहा, “अनुमान है कि राज्य को कम से कम 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. यह संकट एक साहसिक प्रतिक्रिया की मांग करता है. मैं सरकार से नुकसान का शीघ्र आकलन करने और एक व्यापक राहत पैकेज देने का अनुरोध करता हूं.” उन्होंने कहा कि पंजाब को हर संभव मदद देने की आवश्यकता है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने देश में स्वच्छता मानकों को ऊंचा उठाया: साय

रायपुर. छत्तीसग­ढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की. विश्वकर्मा जयंती और मोदी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए साय ने कहा, “स्वच्छता अब केवल एक अभियान नहीं रह गया है; यह दैनिक आदत […]

You May Like