प्रधानमंत्री मोदी ने देश में स्वच्छता मानकों को ऊंचा उठाया: साय

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

रायपुर. छत्तीसग­ढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की. विश्वकर्मा जयंती और मोदी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए साय ने कहा, “स्वच्छता अब केवल एक अभियान नहीं रह गया है; यह दैनिक आदत का हिस्सा बन गया है. अपने घरों और आस-पास को साफ रखना केवल महिलाओं की ही नहीं, बल्कि पुरुषों की भी समान रूप से जिम्मेदारी है.” उन्होंने देश के स्वच्छता मानकों को ऊंचा उठाने के लिए मोदी का धन्यवाद किया.

साय ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की ओर से आयोजित स्वच्छता, आवास और लोक कल्याण उत्सव में भाग लिया.
मुख्यमंत्री ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान, ‘अंगीकार-2025’ पहल, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2.0 और कल्याण मेले की शुरुआत की.
उन्होंने विभिन्न नगर पालिकाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 11,000 से अधिक लाभार्थियों के गृह प्रवेश समारोहों की भी अध्यक्षता की.

कार्यक्रम के दौरान साय और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने राज्य स्तरीय स्वच्छता सुपर लीग के लिए टूलकिट का अनावरण किया.
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लाभार्थियों को उनके स्वीकृत आवासों के निर्माण की अनुमति प्रदान की गई, जबकि प्रधानमंत्री स्वनिधि के लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए. रायपुर नगर निगम के दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र भी जारी किए गए.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

चक्रवर्ती पहली बार टी20 गेंदबाजों की आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर

दुबई. स्पिनर वरूण चक्रवर्ती पहली बार आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बने . चक्रवर्ती से पहले भारत के जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में शिखर पर पहुंच चुके हैं . […]

You May Like