दुलकर सलमान के प्रोडक्शन हाउस ने आलोचना के बाद ‘लोका’ का संवाद बदलने की बात कही

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 10 Second

नयी दिल्ली. मलयालम फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ के निर्माताओं ने खेद प्रकट किया है और वादा किया है कि वे उस संवाद को हटा देंगे जिससे ‘कर्नाटक के लोगों की भावनाओं को अनजाने में ठेस पहुंची है’. कल्याणी प्रियदर्शन, सैंडी और नसलैन अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन डोमिनिक अरुण ने किया है और यह 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. दुलकर सलमान ने अपने प्रोडक्शन बैनर वेफेयरर फिल्म्स के तहत इसका निर्माण किया है.

इस फिल्म के एक दृश्य की आलोचना हो रही है जिसमें सैंडी का निभाया किरदार इंस्पेक्टर नचियप्पा गौड़ा बेंगलुरु की लड़कियों को अपमानजनक तरीके से संबोधित करता है. सलमान के बैनर ने मंगलवार शाम अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर माफी मांगते हुए कहा कि टीम संवाद में बदलाव करेगी.

उसने कहा, ”हमारे संज्ञान में आया है कि हमारी फिल्म ‘लोका: चैप्टर वन’ के एक किरदार द्वारा बोले गए संवाद ने अनजाने में कर्नाटक के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. वेफेयरर फिल्म्स में, हम लोगों को हर चीज से ऊपर रखते हैं.” बयान में कहा गया है, ”हमें इस चूक पर गहरा खेद है और हम आपको विश्वास दिलाना चाहते हैं कि किसी भी तरह की ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था. संबंधित संवाद जल्द से जल्द हटा दिया जाएगा/संपादित किया जाएगा. हम आपको पहुंची ठेस के लिए तहे दिल से माफी मांगते हैं और आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि कृपया हमारी माफी स्वीकार करें.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

गायक राहुल देशपांडे ने पत्नी नेहा से अलग होने की जानकारी दी

नयी दिल्ली. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायक राहुल देशपांडे ने बताया कि वह और उनकी पत्नी नेहा ने 17 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अलग होने का फैसला किया है. देशपांडे ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक विस्तृत पोस्ट साझा कर बताया कि दोनों का कानूनी रूप से अलगाव सितंबर […]

You May Like