तिरंगे से ऊंचा फहराया इस्लामी झंडा, इमाम के खिलाफ मामला दर्ज

vikasparakh
0 0
Read Time:3 Minute, 0 Second

कौशांबी/बरेली. कौशांबी जिला पुलिस ने एक मस्जिद के इमाम के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज से अधिक ऊंचा इस्लामी झंडा फहराने के आरोप में मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. चायल क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि यह घटना 31 अगस्त को संदीपन घाट थाना क्षेत्र की है.

उन्होंने बताया कि मूरतगंज चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक अजीत सिंह ने क्षेत्र में गश्त के दौरान देखा कि कस्बे में एक मीनारा मस्जिद के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के समांतर इस्लामी झंडा उससे ऊंचाई में अधिक लगाया गया था. सिंह ने बताया कि इससे राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और स्वाभिमान को ठेस पहुंचती है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मौके से इस्लामी झंडे को हटवा दिया गया है और चौकी प्रभारी की तहरीर पर संदीपन घाट थाने में मस्जिद के इमाम इम्तियाज अहमद के खिलाफ राष्ट्र गौरव अपमान-निवारण अधिनियम, 1971 की धारा 2 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है.

धर्मांतरण के लिए धन जुटाने में इस्तेमाल किया गया बरेली का मदरसा जांच के दौरान गैर पंजीकृत मिला
बरेली में कथित धर्मांतरण गिरोह जिस मदरसे के नाम पर आर्थिक मदद ले रहा था वह अवैध निकला और पुलिस की जांच में उसका पंजीकरण नहीं पाया गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस को संदेह है कि इसका इस्तेमाल केवल धन जुटाने के लिए किया जाता था. पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशिका वर्मा ने कहा कि संस्था एक सोसायटी के रूप में पंजीकृत थी, लेकिन उसका नवीनीकरण पूरा नहीं हुआ था.

उन्होंने कहा, “हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि वैध पंजीकरण न होने के बावजूद इसे मदरसे के रूप में कैसे चलाया जा रहा था. इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि इसका इस्तेमाल केवल फंडिंग के लिए किया जाता था.” पुलिस सूत्रों ने बताया कि मदरसे की इमारत को गिराने की औपचारिकता भी जारी है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

भारत सेमीकॉन मिशन अगले चरण में, डीएलआई योजना पर सुधार जारी: मोदी

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि 18 अरब डॉलर से अधिक की 10 सेमीकंडक्टर परियोजनाएं जारी हैं और देश अब ‘भारत सेमीकंडक्टर मिशन’ के अगले चरण की ओर बढ. रहा है. उन्होंने साथ ही कहा कि 1,000 अरब डॉलर के वैश्विक चिप बाजार का दोहन करने […]
India US Tension

You May Like