Read Time:32 Second
तमिलनाडु में, पोन्नेरी के पास एन्नोर थर्मल पावर प्लांट में निर्माणाधीन इमारत गिरने से नौ मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मजदूर तीस फुट की ऊँचाई से गिर गए। यह दुर्घटना आज शाम को हुई जब मजदूर बिना उचित सुरक्षा उपकरण पहने काम पर थे। घायलों को स्टेनली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
