केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल कल से कतर की दो दिवसीय यात्रा पर दोहा जाएंगे। अपनी यात्रा के दौरान, श्री गोयल कतर के वाणिज्य और उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी के साथ कतर-भारत संयुक्त व्यापार और वाणिज्य आयोग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बताया कि मंत्री की यह यात्रा भारत द्वारा कतर के साथ अपने व्यापार और निवेश संबंधों को दिए जाने वाले महत्व को दर्शाती है।
यात्रा के दौरान, मंत्री कतर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों और कतर चैंबर तथा कतरी व्यवसायी संघ के शीर्ष व्यापारियों से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, वे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के दोहा चैप्टर, भारतीय व्यापार एवं व्यावसायिक परिषद कतर के प्रतिनिधियों के साथ-साथ कतरी उद्योगों के वरिष्ठ सदस्यों और कतर में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे।
विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी श्री गोयल के साथ रहेंगे। मंत्रालय ने कहा कि इस बैठक के दौरान, दोनों पक्षों द्वारा द्विपक्षीय व्यापार प्रदर्शन की समीक्षा, मौजूदा व्यापार बाधाओं और गैर-टैरिफ मुद्दों के समाधान, और व्यापार एवं निवेश प्रवाह को बढ़ाने के अवसरों की खोज पर व्यापक चर्चा होने की उम्मीद है। मंत्रालय ने बताया कि वार्ता में प्रस्तावित भारत-कतर मुक्त व्यापार समझौते पर विचार-विमर्श शामिल होने की संभावना है।
भारत-कतर संयुक्त व्यापार परिषद की पहली बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री के साथ उद्योगों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों वाला एक अन्य व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है। यह प्रतिनिधिमंडल कतर के व्यवसायों और संस्थाओं के साथ भी सक्रिय रूप से जुड़ेगा।
व्यापार और वाणिज्य पर भारत-कतर संयुक्त कार्य समूह की संयुक्त सचिव स्तर की पहली बैठक पिछले साल जुलाई में हुई थी।
