जांजगीर-चांपा जिले में शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 7 Second

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में कथित रूप से शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत करही गांव में सोमवार सुबह शराब पीने के बाद दो लोगों सूरज यादव (30) और मनोज कश्यप (34) की मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों युवकों ने गांव के ही व्यक्ति से अवैध अंग्रेजी शराब खरीदी थी और शराब पीने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए. उन्होंने बताया कि जब दोनों की तबीयत खराब हुई तो उनके परिजनों ने उन्हें जिले के सारंगढ़ शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस का एक दल अस्पताल पहुंचा तथा मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक ने चांपा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) यदुमणी सिदार के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया है. दल में आठ अन्य पुलिस र्किमयों को भी शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

प्रख्यात लेखिका लीलावती को गाजा पर टिप्पणी के लिए ऑनलाइन आलोचना का सामना करना पड़ा

तिरुवनंतपुरम. प्रख्यात मलयालम लेखिका एवं साहित्यिक समालोचक एम. लीलावती को गाजा में बच्चों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करने वाली उनकी टिप्पणी के लिए ऑनलाइन आलोचना का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्हें वाम और कांग्रेस दोनों दलों से समर्थन मिला. आलोचना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए 98 वर्षीय शिक्षाविद ने मंगलवार […]

You May Like