गैंगस्टर की मौत को लेकर ‘आपत्तिजनक’ वीडियो पर अभिनेता एजाज खान के खिलाफ मामला दर्ज

vikasparakh
0 0
Read Time:5 Minute, 1 Second

इंदौर. इंदौर के कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बारे में सोशल मीडिया पर जारी विवाद के बीच, आपत्तिजनक वीडियो साझा करके दो समुदायों के आपसी सद्भाव पर प्रतिकूल असर डालने के आरोप में अभिनेता एजाज खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि स्थानीय निवासी इरशाद हकीम की शिकायत पर खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 7’ में नजर आ चुके खान ने गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बारे में अपने इंस्टाग्राम खाते पर ‘स्टोरी’ (वह फीचर जिसमें फोटो, वीडियो और टेक्स्ट जैसी विषयवस्तु महज 24 घंटे तक दिखाई जाती है और फिर अपने-आप गायब हो जाती है) के जरिये खुद का वीडियो साझा किया था.

दंडोतिया के मुताबिक सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहे इस वीडियो में खान ने कथित तौर पर ऐसी आपत्तिजनक बातें कहीं जिनसे दो समुदायों के बीच नफरत और दुश्मनी फैल रही है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि खान के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा को ईमेल भेज कर कहा जा रहा है कि वह इस सोशल मीडिया मंच पर 44 वर्षीय अभिनेता के खाते की विषयवस्तु का विश्लेषण करके उचित कदम उठाए.

अपराध निरोधक शाखा के अधिकारी ने बताया कि इंदौर में मादक पदार्थों के कारोबार से जुड़े एक मामले में पुलिस ने पिछले महीने सीहोर के बाईपास रोड पर घेराबंदी करके चार लोगों को पकड़ा था, जबकि लाला मौके से भाग गया था और बाद में एक तालाब में उसका शव मिला था. लाला के परिजनों ने उसे समुंदर तक में तैर चुका अनुभवी तैराक बताते हुए पुलिस हिरासत में उसकी हत्या का आरोप लगाया है, जिसे दंडोतिया ने बेबुनियाद बताकर खारिज किया.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने कहा, ”पहली नजर में लगता है कि लाला की मौत तालाब में डूबने से हुई है. उसके शव का भोपाल के एक सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की समिति ने पोस्टमार्टम किया है और पारर्दिशता सुनिश्चित करने के लिए इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है.” दंडोतिया ने कहा कि सीहोर पुलिस लाला की मौत को लेकर जांच कर रही है और उसके परिजनों को कोई आपत्ति है, तो वे पुलिस को अपना बयान दर्ज करा सकते हैं.

पुलिस के मुताबिक लाला पर गंभीर प्रकृति के अपराधों को लेकर 32 मामले दर्ज थे. इस बीच, सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट की बाढ़ आ गई है जिनमें तालाब में डूबकर लाला की मौत को लेकर पुलिस के दावे पर सवाल उठाते हुए इस गैंगस्टर का महिमामंडन किया जा रहा है.

दंडोतिया ने बताया, ”लाला की मौत के बारे में भ्रामक व आपत्तिजनक प्रचार करके अफवाहें फैलाने वाले सोशल मीडिया खातों की पहचान की जा रही है. अब तक ऐसे कुल 90 खातों की पहचान की गई है जिनके खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं. लाला की मौत के बाद उसके नाम पर कई फर्जी खाते भी बनाए गए हैं.” उन्होंने यह भी बताया कि शहर की एक नाबालिग लड़की का सोशल मीडिया खाता ‘हैक’ करके उस पर लाला के समर्थन में रील डाली गई थी और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

रायपुर हवाई अड्डे पर बिजली गिरने से नेविगेशन सिस्टम क्षतिग्रस्त, उड़ान संचालन बाधित

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर बुधवार शाम बिजली गिरने से नेविगेशन उपकरण क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उड़ान संचालन बाधित हो गया. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि आज शाम बिजली गिरने से डीवीओआर (डॉपलर वीएचएफ ओमनी डायरेक्शनल रेंज) सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया. […]

You May Like