कन्नौज. कन्नौज जिले के गुरसहायगंज क्षेत्र में बारावफात के जुलूस में फलस्तीन का झंडा लहराने पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय ने सोमवार को बताया कि गुरसहायगंज इलाके में शुक्रवार को बारावफात के जुलूस के दौरान फलस्तीन का झंडा लहराये जाने का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया था. उन्होंने बताया कि इस मामले की पड़ताल के दौरान आरोपियों की पहचान शोएब और अयान नामक युवकों के रूप में हुई.
उन्होंने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालना) और 196/2 (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास या भाषा के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) के तहत रविवार को एक मामला दर्ज करके दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है.
अजेय ने बताया कि युवकों को फलस्तीन के झंडे कहां से मिले, उसकी भी पड़ताल की जा रही है.


