पन्ना में आदिवासी महिला को एक साथ मिले तीन बेशकीमती हीरे

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 7 Second

पन्ना. मध्यप्रदेश के पन्ना में पटी हीरा खदान क्षेत्र में एक आदिवासी महिला को एक साथ तीन बेशकीमती हीरे मिले हैं. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आदिवासी महिला विनीता गोंड जिले के बड़वारा स्थित राजपुर की रहने वाली है और उसने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर अपने साथियों के साथ खदान लगाई थी.

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि इन हीरों का कुल वजन क्रमश: 7 सेंट, 1 कैरेट 48 सेंट और 20 सेंट है. उन्होंने कहा,”इन तीन हीरों में से एक जेम्स क्वालिटी का है, जो बेहद उच्च श्रेणी का माना जाता है. बाकी दो हीरे मटमैले किस्म के हैं.” सिंह ने कहा कि अब इन हीरों को अगली नीलामी में रखा जाएगा, जहां इनकी असली कीमत का पता चलेगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

भारतीय राजदूत ने नेपाल के प्रधानमंत्री कार्की से मुलाकात की, मोदी का दिया संदेश

काठमांडू. नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नवनियुक्त अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से यहां सिंह दरबार स्थित उनके कार्यालय में मंगलवार को मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बधाई संदेश दिया. नेपाल के विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि राजदूत श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री मोदी […]

You May Like