Read Time:1 Minute, 7 Second
पन्ना. मध्यप्रदेश के पन्ना में पटी हीरा खदान क्षेत्र में एक आदिवासी महिला को एक साथ तीन बेशकीमती हीरे मिले हैं. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आदिवासी महिला विनीता गोंड जिले के बड़वारा स्थित राजपुर की रहने वाली है और उसने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर अपने साथियों के साथ खदान लगाई थी.
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि इन हीरों का कुल वजन क्रमश: 7 सेंट, 1 कैरेट 48 सेंट और 20 सेंट है. उन्होंने कहा,”इन तीन हीरों में से एक जेम्स क्वालिटी का है, जो बेहद उच्च श्रेणी का माना जाता है. बाकी दो हीरे मटमैले किस्म के हैं.” सिंह ने कहा कि अब इन हीरों को अगली नीलामी में रखा जाएगा, जहां इनकी असली कीमत का पता चलेगा.


