मनसे ने कपिल शर्मा को चेतावनी दी, अपने शो में मुंबई को ‘बॉम्बे’ या ‘बंबई’ कहना बंद करें

vikasparakh
0 0
Read Time:3 Minute, 12 Second

मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने बृहस्पतिवार को हास्य-अभिनेता कपिल शर्मा को अपने शो में मुंबई को ‘बॉम्बे’ या ‘बंबई’ कहकर उसका ‘अपमान’ करने को लेकर चेताया और कहा कि अगर यह बंद नहीं किया तो वह इसके खिलाफ कड़ा आंदोलन शुरू करेंगे.
मनसे नेता अमेय खोपकर ने पत्रकारों से बात करते हुए कपिल शर्मा को यह चेतावनी दी. खोपकर पार्टी की फिल्म शाखा के प्रमुख हैं.

यह चेतावनी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा स्थानीय निकाय चुनावों से पहले दोनों दलों के बीच गठबंधन की चर्चा के बीच मुंबई में अपने चचेरे भाई और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के घर जाने के एक दिन बाद आई है. खोपकर ने कहा, “इस शहर का नाम मुंबई है. कपिल शर्मा के शो में, हम लंबे समय से देखते आ रहे हैं और इस नए सीजन के शुरू होने से पहले भी… शहर को हमेशा बॉम्बे या बम्बई कहा जाता है. हम इसका विरोध करते हैं. यह कोई आपत्ति नहीं, बल्कि गुस्सा है. इस शहर का नाम मुंबई है. अगर आप दूसरे शहरों को चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे उनके सही नामों से बुला सकते हैं, तो हमारे शहर का अपमान क्यों कर रहे हैं?”

उन्होंने कहा, “आप (शर्मा) इतने सालों से मुंबई में काम कर रहे हैं, मुंबई आपकी कर्मभूमि है. मुंबई के लोग आपको पसंद करते हैं और आपका शो देखते हैं. मुंबई हमारे दिलों में है, इस शहर का अपमान मत करो, मुंबई के लोगों का अपमान मत करो. मैं कपिल शर्मा को चेतावनी दे रहा हूं.” खोपकर ने कहा, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि अगर यह गलती से हुआ है, तो गलती सुधार लें. आपके शो में जो भी आए, चाहे वे सेलिब्रिटी हों या एंकर, उन्हें पहले बताएं कि वे मुंबई को बॉम्बे या बंबई न कहें. उन्हें मुंबई कहना होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो मनसे एक आंदोलन शुरू करेगी.” कपिल शर्मा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ होस्ट करते हैं, जो नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होता है. शो के तीसरे सीजन का 21 जून को प्रीमियर हुआ था.

मनसे नेता अमेय खोपकर से पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर इस मुद्दे को उठा रही है? इस पर उन्होंने कहा, “हम पिछले कई सालों से इस मुद्दे पर आंदोलन कर रहे हैं. चुनावों को एक तरफ रखिए, इस शहर का नाम मुंबई है. आपको मुंबई कहना ही होगा. और जो इसे मुंबई नहीं कहेंगे, उन्हें हमारे गुस्से का सामना करना पड़ेगा.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

नेपाल: 'जेन जी' समूह ने संसद भंग करने और संविधान में संशोधन की मांग की

काठमांडू. नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे ‘जेन जी’ समूह ने बृहस्पतिवार को कहा कि संसद को भंग किया जाना चाहिए और लोगों की इच्छा को प्रतिबिंबित करने के लिए संविधान में संशोधन किया जाना चाहिए. वहीं, प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई […]

You May Like