दुबई. कतर के प्रधानमंत्री ने हाल में दोहा में हुए हमले को लेकर रविवार को इजराइल की निंदा की, जबकि अरब और मुस्लिम देशों के विदेश मंत्रियों ने इसका संभावित एकीकृत जवाब देने पर चर्चा करने के लिए बैठक की. शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने सोमवार को अरब और मुस्लिम देशों के नेताओं की बैठक से पहले यह टिप्पणी की. थानी कतर के विदेश मंत्री भी हैं. शेख मोहम्मद ने कहा कि कतर, इजराइल-हमास युद्ध में युद्धविराम के लिए मिस्र और अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.
सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमास के हमले के बाद इस युद्ध ने गाजा पट्टी को तबाह कर दिया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस संघर्ष के बीच व्यापक पश्चिम एशिया में इजराइल के हमलों के परिणाम भुगतने का समय आ गया है. कतर सरकार द्वारा बाद में बंद कमरे में हुई बैठक की फुटेज जारी की गई, जिसमें शेख मोहम्मद ने कहा, ”समय आ गया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय दोहरे मापदंड अपनाना बंद करे और इजराइल को उसके द्वारा किये गए सभी अपराधों के लिए दंडित करे.” इस सप्ताहांत अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की मेजबानी करने वाले इजराइल की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. हालांकि, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार रात इस हमले का फिर से बचाव किया.


