बीजापुर में चार इनामी नक्सली गिरफ्तार

vikasparakh
0 0
Read Time:3 Minute, 3 Second

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने इनामी चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया तथा एक अन्य घटना में विस्फोटक बरामद किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुतकेल -पोलमपल्ली गांव के करीब सुरक्षाबलों ने तीन महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों हेमला भारती ऊर्फ जोगी (19), जोगी मिड़ियम (22), देवा हेमला (28) और डोडी हीरे ऊर्फ शांति (25) को गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि नक्सली हेमला प्लाटून नंबर 10 का पार्टी सदस्य है तथा उस पर दो लाख रुपये का इनाम है. वहीं अन्य नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम है. अधिकारियों ने बताया कि जिले में जारी नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. दल जब पुतकेल-पोलमपल्ली गांव के करीब था तब सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि नक्सलियों से विस्फोटक सामान, बिजली का तार, सेफ्टी फ्यूज, बैटरी, जमीन खोदने के औजार और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में सुरक्षाबलों ने जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में बारूदी सुरंग और अन्य विस्फोटक बरामद किए हैं.
उन्होंने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र में डीआरजी बीजापुर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को चेरपाल और पेद्दाकोरमा गांव की ओर रवाना किया गया था. दल जब क्षेत्र में था तब वहां बारूदी सुरंग होने की जानकारी मिली. बाद में सुरक्षाबलों ने एक स्टील के टिफिन में लगभग 10 किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग, एक बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लांचर) सेल और सीरीज में लगाया हुआ तीन किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग बरामद किया.
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बमों को नष्ट कर दिया है. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

'द बंगाल फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका कलकत्ता उच्च न्यायालय ने खारिज की

कोलकाता. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगाने के अनुरोध वाली गोपाल चंद्र मुखर्जी के पोते की एक याचिका सोमवार को खारिज कर दी. याचिका में आरोप लगाया गया था कि फिल्म में नायक को गलत तरीके से चित्रित किया गया है. न्यायमूर्ति अमृता […]

You May Like