महासमुंद में जंगली सूअर और भालू की करंट से मौत, पांच गिरफ्तार

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में करंट लगाकर जंगली सुअर और भालू का शिकार करने के आरोप में वन विभाग ने पांच लोगों को गिफ्तार किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जिले के बागबाहरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत जोरातराई गाँव में एक जंगली सूअर और एक नर भालू को करंट लगाकर मारने के आरोप में पाँच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

महासमुंद के वन मंडल अधिकारी मयंक पांडे ने बताया कि सोमवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर वन अधिकारियों ने बागबाहरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले भीमखोज और जोरातराई गाँवों में छापेमारी की. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने आरोपियों से जंगली सूअर का पका हुआ मांस और बिजली का तार जब्त किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान अगर सिंह, अर्जुन, तुलाराम, चैतराम सिंह और चैतराम कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि एक और व्यक्ति को पकड़ने के प्रयास जारी हैं, जो मौके से भाग गया.

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने भीमखोज और जोरातराई गाँवों के बीच जंगल में बिजली का तार बिछाया था, जिसकी चपेट में आकर भालू और जंगली सूअर की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

छग और देश की जनता वोट चोरी बर्दाश्त नहीं करेगी : पायलट

बिलासपुर. कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने कहा है कि प्रदेश और देश की जनता ”वोट चोरी” बर्दाश्त नहीं करेगी. पायलट बिलासपुर के मुंगेली नाका स्थित ग्रीन पार्क मैदान में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के तहत एक बड़ी रैली को संबोधित कर […]

You May Like