संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एशिया के प्रमुख दूरसंचार और तकनीकी आयोजन इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 की तैयारियों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन के इस बड़े आयोजन का शुभारंभ बुधवार को नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में करेंगे। इस दौरान वैश्विक दूरसंचार क्षेत्र के दिग्गज, नवप्रवर्तक, स्टार्टअप और नीति निर्माता एक ही मंच पर 6जी, एआई-नेटिव नेटवर्क, उपग्रह संचार और अगली पीढ़ी के डिजिटल बुनियादी ढांचे का रोडमैप तैयार करने के लिए एकजुट होंगे। इससे वैश्विक दूरसंचार क्षेत्र में भारत के नेतृत्व की पुष्टि होगी।
श्री सिंधिया ने प्रदर्शनी क्षेत्र का दौरा कर शामिल होने वाले स्टार्टअप और प्रदर्शकों से बातचीत की। उन्होंने दूरसंचार विभाग, सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और सहयोगी एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता की। श्री सिंधिया ने कहा कि यह आयोजन कनेक्टिविटी के एक नए प्रतिमान की शुरुआत करेगा। इस वर्ष के इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 150 से अधिक देशों के डेढ लाख से अधिक आगंतुक, सात हज़ार प्रतिनिधि और प्रतिभागियों के साथ 400 प्रदर्शक शामिल होंगे।
