नयी दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने बुधवार को कहा कि बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को लेकर कथित तौर पर अपशब्द कहने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि राज्यसभा के सदस्य के तौर पर अपने विदाई भाषण में उनकी तरफ से इस बात का उल्लेख किया गया था कि पिछले कुछ वर्षों से सार्वजनिक संवाद के स्तर में गिरावट आना और बढ.ती कटुता पीड़ा का विषय है.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व ‘सद्र-ए-रियासत’ ने एक बयान में कहा, ”मुझे यह पढ.कर निराशा हुई कि एक व्यक्ति ने मोदी जी की मां के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. ऐसा करना हमारी परंपराओं के विरुद्ध है.” सिंह ने यह भी कहा, ”ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करे.”
पिछले सप्ताह दरभंगा के बाहरी इलाके में एक स्थानीय कांग्रेस नेता द्वारा बनाए गए एक मंच से एक व्यक्ति द्वारा माइक पर गाली देने का एक वीडियो वायरल हुआ था, हालांकि आयोजक ने दावा किया था कि घटना के समय पार्टी का कोई भी महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद नहीं था. दरभंगा निवासी 25 वर्षीय आरोपी मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया गया.


