Read Time:1 Minute, 18 Second
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि संघ देश का “सरगम” है। वे आज शाम नागपुर के कविवर्य सुरेश भट्ट सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में आरएसएस के गीतों के एक विशेष संग्रह के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे।
हाल में चुनिंदा संघ गीतों की रचना करने वाले प्रसिद्ध गायक-संगीतकार शंकर महादेवन ने कार्यक्रम के दौरान देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुतियाँ दीं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री गडकरी ने इस अवसर पर कहा कि ये गीत राष्ट्र निर्माण, देशभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व के विषयों को दर्शाते हैं। आरएसएस की स्थापना 1925 में नागपुर में इसके प्रथम सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी।
