जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित श्री माता वैष्णो देवी के पवित्र गुफा मंदिर में चल रहे नवरात्रि उत्सव के अवसर पर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी है। नौ दिवसीय उत्सव की शुरुआत से अब तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया है कि अष्टमी के दिन मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
हजारों श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की और माता वैष्णो देवी का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया। देश के विभिन्न हिस्सों से आए तीर्थयात्रियों ने पैदल, टट्टुओं पर और रोपवे सेवाओं के माध्यम से यह यात्रा की, जो इस पूजनीय मंदिर से जुड़ी अटूट आस्था और भक्ति को दर्शाता है। मंदिर परिसर और भवन तक जाने वाले पारंपरिक मार्ग को फूलों और रोशनी से खूबसूरती से सजाया गया था।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा के सुचारू संचालन के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों और स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है, साथ ही तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए चिकित्सा सहायता, स्वच्छता, पेयजल और भीड़ नियंत्रण उपायों सहित चौबीसों घंटे सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
