बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा

vikasparakh
0 0
Read Time:3 Minute, 0 Second

बिहार विधानसभा चुनाव इस साल 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे। मतगणना 14 नवंबर को होगी। चुनाव आयोग ने आज 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा कर दी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आज नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में सात करोड़ 43 लाख मतदाताओं के लिए 90 हजार 712 से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना इस महीने की 10 तारीख को जारी की जाएगी और उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक नामांकन कर सकते हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना इस महीने की 13 तारीख को जारी की जाएगी और 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने कहा कि पहली बार प्रत्‍येक निर्वाचन क्षेत्र में एक सामान्‍य पर्यवेक्षक नियुक्‍त किया जाएगा जो आयोग की आंख और कान के रूप में काम करेगा। श्री कुमार ने कहा कि सभी मतदान केंद्रो पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी ताकि चुनाव प्रक्रिया पर पूरी निगरानी रखी जा सके। उन्‍होंने कहा कि जिला मजिस्‍ट्रेटों और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि किसी तरह की हिंसा कतई बर्दाशत न की जाए। उन्‍होंने यह भी बताया कि राज्‍य में पर्याप्‍त केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल तैनात किए जाएंगे और विभिन्‍न निरीक्षण बिन्‍दुओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि नशीले पर्दाथों, नकदी और शराब की अवैध आवाजाही पर रोक लगाई जा सके।

 मुख्‍य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा की। ये विधानसभा सीटें हैं- जम्मू-कश्मीर में बडगाम और नगरोटा, राजस्थान में अंता, झारखंड में घाटशिला, तेलंगाना में जुबली हिल्स, पंजाब में तरनतारन, मिज़ोरम में डम्पा और ओडिशा में नुआपाड़ा। उपचुनाव 11 नवंबर को होंगे और मतगणना 14 नवंबर को होगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

इंडोनेशिया के पूर्वी जावा में एक स्कूल के ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है

इंडोनेशिया के पूर्वी जावा में एक स्कूल के ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। कल शाम सिदोअर्जो रीजेंसी घटनास्थल से आठ शव और बरामद किए गए हैं। बचाव कार्य जारी है। बचाव दल अब भारी मशीनरी का उपयोग करते हुए घटनास्थल के उत्तरी क्षेत्र पर […]

You May Like